छह सवालों से कमलनाथ ने घेरा शिवराज को
छह सवालों से कमलनाथ ने घेरा शिवराज को
चुनावी साल में जुबानी जंग हो रही तेज
भोपाल। जैसे जैसे चुनाव करीब आयेगा वैसे ही सियासी दलों में जुबानी जंग तेज हो रही है। इसका एक ताजा उदाहरण सामने आया है जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज से छह सवाल पूछकर बडा हमला बोला है।कमलनाथ ने कहा है कि आये दिन भाजपा के लोग कार्यकाल को लेकर तुलना करते हैं और हिसाब मांगते हैं। मैं पूछता हूं कि शिवराज जी बताएं कि आखिरकार बीते 19 सालों से उन्होंने क्या किया है। इधर उधर का बहाना ना बनाएं और सीधे जवाब दें।
कर्जमाफी से लेकर पेंशन तक को लेकर पूछे सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है और कहा है कि शिवराज जी आजकल वायदा कारोबार में लगे हुए हैं। इस बात को मध्य प्रदेश की जनता सबसे बेहतर ढंग से समझती है। वह किसानों की भलाई का दिखावा कर रहे हैं, नौजवानों के भविष्य की बात कर रहे हैं और महिलाओं के कल्याण का स्वांग कर रहे हैं। इन सवालों का आपको जवाब देना होगा कि-
• कांग्रेस सरकार में शुरू हुई किसानों की कर्ज माफी आपने क्यों बंद कर दी?
• मध्य प्रदेश के लाखों किसानों को डिफाल्टर क्यों बना दिया?
• लाखों छात्र और अभ्यर्थी क्यों हर रोज अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं?
• आप महिलाओं के लिए इतनी बातें करते हैं तो बुजुर्ग और विधवा महिलाओं को कई महीने से पेंशन नहीं मिली है?
• आप महिला कल्याण के इतने हितैषी हैं तो अरहर की दाल 180 रुपए किलो से ऊपर क्यों कर दी?
• शिवराज जी मध्य प्रदेश की जनता आपके 18 साल के झूठों का एक-एक कर हिसाब लेने वाली है।