उपभोक्ताओं को विद्युत सुगमता से उपलब्ध हो – कलेक्टर

उपभोक्ताओं को विद्युत सुगमता से उपलब्ध हो - कलेक्टर

कलेक्टर ने विद्युत विभाग की बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

मुरैना 14 सितम्बर 2023/जिले में लगातार विद्युत कटोती को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना 11 सितम्बर को विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं को विद्युत सुगमता से उपलब्ध हो। अगर किसी भी प्रकार की मेन्टीनेंश का कार्य करना हो, तो सूचना जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से एक दिन पहले प्रकाशित कराई जाये। विद्युत की बार-बार आवाजाही नहीं होनी चाहिये। बैठक विद्युत मंडल के महाप्रबंधक श्री पीके शर्मा सहित अन्य विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

विद्युत मंडल के महाप्रबंधक श्री पीके शर्मा ने बताया कि एक से 31 अगस्त तक माह में औसतन विद्युत प्रदाय किया गया है, जिसमें कमिश्नरी मुख्यालय पर 23.18 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 23.16 घंटे, औद्यौगिक श्रेणी में 23.36 घंटे, घरेलू श्रेणी 22.44 घंटे, मिक्स श्रेणी 27.17 घंटे, पंप श्रेणी 9.29 घंटे उपलब्ध कराई गई। इसी प्रकार एक सितम्बर से 10 सितम्बर तक औसतन विद्युत कमिश्नरी मुख्यालय पर 23.20 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 22.48 घंटे, औद्यौगिक श्रेणी में 23.47 घंटे, घरेलू श्रेणी में 21.48 घंटे, मिक्स श्रेणी में 21.6 घंटे और पंप श्रेणी में 9.10 घंटे विद्युत प्रदाय की गई है। महाप्रबंधक ने बताया कि इमरजेंसी आकस्मिक फॉल्ट आने पर ही सुरक्षा की दृष्टि से सुधार कार्य के लिये लाइन बंद की जाती है। वर्तमान में किसी प्रकार की घोषित कटोती जिले में नहीं हो रही है। वितरण ट्रांसफार्मर खराब होने, जलने की स्थिति में बकाया राशि का 10 प्रतिशत जगा कराकर शीघ्र समय-सीमा में बदले जा रहें है। लगभग 70 नंबर अच्छे ट्रंासफार्मर इम्प्रेस्ट के रूप में जिले में उपलब्ध है, जिससे वितरण ट्रांसफार्मर बदलने में कोई परेशानी नहीं है। बाढ़ की स्थिति, आपात की स्थिति के संदर्भ में कलेक्टर द्वारा रूप रेखा चाही गई, अवगत कराया गया कि 24 घण्टे संचालित कन्ट्रॉल रूम स्थापित कर दिया गया है। जिसके प्रभारी उप महाप्रबंधक श्री यशपाल सचदेवा मोबाइल नंबर 6232915301 है। जिले के सभी सहायक प्रबंधक, प्रबंधक, उपमहाप्रबंधक स्तर के सभी अधिकारियों के मोबाईल नम्बर सूचना पटल एवं समाचार पत्र के माध्यम से जनसम्पर्क विभाग मुरैना द्वारा प्रकाशित कर दिये गये है।

महाप्रबंधक ने बताया कि आपात स्थिति में पोल, कन्डक्टर, केबिल, वाहन, इमरजेंसी गेंग गठित कर दी गई है, जो स्थिति से निपटने के लिये तत्काल कार्यवाही करेगी। आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान केन्द्रों पर अस्थाई कनेक्शन दिये जाने के डिमाण्ड नोट जिलाधीश कार्यालय को प्रस्तुत कर दिये गये है। सभी सम्भावित मतदान केन्द्रों में मतदान दिवस में विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कुल 751 विद्युत कनेक्शन दिये जाने थे, जिसमें से 402 कनेक्शन प्रदाय कर दिये गये है। 126 कनेक्शन में लाइन खम्बों का विस्तार कार्य लम्बित है। जिसके कार्यादेश एस.टी.सी. सम्भाग में लम्बित है एवं कार्य प्रगति पर है। 151 नंबर प्राक्कलन तैयार किये जा रहे है। शीघ्र ही कार्यादेश जारी कर दिये जाएंगे। 72 नंबर पूर्व से आंगनवाडी केन्द्रों में कनेक्शन थे, जो वर्तमान में ऊर्जीकृत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button