एनीमिया मुक्त भारत, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के आयोजन हेतु दिया प्रशिक्षण
एनीमिया मुक्त भारत, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के आयोजन हेतु दिया प्रशिक्षण

मुरैना 09 सितम्बर 2023/एनीमिया मुक्त भारत, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में प्रशिक्षण का आयोजन सिविल अस्पताल सबलगढ़ के मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.वीर सिंह खरे के निर्देशन में किया गया।प्रशिक्षण में मुख्य रूप से एनीमिया, उसके लक्षण, उपचार एवं उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।इसके लिये बच्चों एवं बड़ों को आयरन सिरप व फोलिक एसिड की गोली किस तरह सेवन कराया जाना है, इसके बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
डॉ.वीर सिंह खरे ने 12 सितंबर 2023 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों एवं बड़ों को खिलाई जाने वाली कृमिनाशक गोली एल्बेंडाजोल के बारे में जानकारी दी।जिसमें एक से दो वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की 400 मिलीग्राम की आधी गोली एवं 2 से 19 वर्ष के बच्चों को 400 मिलीग्राम की एक गोली का सेवन करने के निर्देश दिये।बैठक में प्रमुख रूप से विकासखंड सबलगढ़ के प्रतिभागी शामिल हुए। जिनमें स्वास्थ्य विभाग से बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, बीईई एवं शिक्षा विभाग से डीईओ, डीपीसी, बीईओ, बीआरसी, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त,महिला बाल विकास से डीपीओ, सीडीपीओ, सुपरवाइजर एवं समस्त शाला (शासकीय एवं निजी) के नोडल शिक्षक,एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, समस्त आशा सहयोगिनी आदि मौजूद थे।
I am extremely inspired with your writing abilities as smartly as with the layout for your blog. Is this a paid subject matter or did you modify it yourself? Anyway stay up the nice quality writing, it’s rare to see a great weblog like this one nowadays!