अम्बाह में बाढ़ से निपटने के लिये आयोजित हुई मॉकड्रिल
अम्बाह में बाढ़ से निपटने के लिये आयोजित हुई मॉकड्रिल

मुरैना 09 सितम्बर 2023/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देशन में पचासामैदान अम्बाह में बाढ़ से निपटने के लिये मॉकड्रिलका आयोजन किया गया। मॉकड्रिल का आयोजन एसडीएम अम्बाह श्री अरविन्द माहौर की उपस्थिति में किया गया। मॉकड्रिल में एसडीईआरएफ टीम के इंस्ट्रूमेंट्स को चेक करने के निर्देश दिये। तहसील में कंट्रोल रूम टीम को कम्युनिकेशन प्लान से अनुसार बचाव कार्य करने के भी निर्देश दिए।