टिकट जांच आभियान चलाया गया
टिकट जांच आभियान चलाया गया

आज मंडल रेल प्रबंधक महोदय व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन में मुररैना स्टेशन पर किलाबंदी कर टिकट जांच आभियान चलाया गया।
जांच के दौरान 158 यात्री बिना टिकट,अनियमित यात्रा,बिना बुक लगेज आदि प्रकरण से रु.101700 रुपये अर्जित किये गए।
इस दौरान आगरा झाँसी एक्सप्रेस, पंजाब मेल, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, उदयपुर खजुराहो एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, झाँसी आगरा एक्सप्रेस सहित 13 गाड़ियों के सभी कोच विशेषकर महिला व दिव्यांग कोचों के अलावा स्टेशन के सभी प्लेटफार्म व यात्री प्रतीक्षालय की सघनता से जांच की गई।
इस दौरान रामकेश मीना,रामलखन मीना, महेंद्र पटेल,शिव प्यारे लाल,प्रियंक पुरोहित, विकास श्रीवास्तव,आर के छारी, नागेंद्र कुमार, राम निवास मीना आदि शामिल रहे।
मंडल के विभिन्न रेल खंडों और मुख्य रेलवे स्टेशनो पर भी निरन्तर सघन टिकट जांच की जा रही है । उत्तर मध्य रेल अपने यात्रियों को सुखद यात्रा कराने के लिए सदैव तत्पर है । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करे ,स्टेशन तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए ।