पाले से बचाव के लिए देर रात अथवा सुबह खेतों के आसपास धुंआ करें – वरिष्ठ वैज्ञानिक किसानों को समसामयिक सलाह

पाले से बचाव के लिए देर रात अथवा सुबह खेतों के आसपास धुंआ करें - वरिष्ठ वैज्ञानिक किसानों को समसामयिक सलाह

मुरैना 19 जनवरी 2024/राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र, मुरैना द्वारा किसानों को समसामयिक सलाह दी गई है, कि पिछले 04-06 दिनों से लगातार तापमान कम होने एवं शीतलहर का प्रकोप जिले में देखा जा रहा है। फसलों पर पाला पड़ने की संभावना हो सकती है। इस स्थिति को देखते हुये किसान भाई अपनी फसलों में पाले से बचाव के लिए उपाय कर सकते हैं।

कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख ने बताया कि पाले से बचाव के लिए देर रात अथवा सुबह खेतों के आसपास धुंआ करें। फसलों की सिंचाई करने की व्यवस्था करें, फसलों पर सल्फर का स्प्रे भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कृषक भाई अपने पशुओं के रख-रखाव का भी विशेष ध्यान दें। इसके लिये पशुओं को ताजा पानी पिलायें एवं पशुओं को सर्दी से बचाने के उपाय करें।

Back to top button