ज्ञानोदय विद्यालय में आवेदन करने के लिये अंतिम 27 जनवरी

ज्ञानोदय विद्यालय में आवेदन करने के लिये अंतिम 27 जनवरी

मुरैना 19 जनवरी 2024/अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित संभाग स्तरीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय महाराजपुर रोड़ मुरैना में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विद्यालय में कक्षा 6वीं में रिक्त सीटो के विरूद्ध विद्यालय स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी।
शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय चम्बल संभाग के प्राचार्य ने बताया है, कि संस्था में 72 प्रतिशत स्थान अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए आरक्षित है, शेष 15 प्रतिशत स्थान अनुसूचित जनजाति, 10 प्रतिशत पिछडा वर्ग, सामान्य वर्ग के बी.पी.एल कार्ड धारको एवं 03 प्रतिशत दिव्यांग विद्यार्थीयों के लिये है। छात्र, छात्राओं को पिछली कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। विद्यालय से प्रवेश के लिये आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। एमपी टास्क पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2024 है।

Back to top button