केन्द्र सरकार की योजनाओं से लोग अधिक से अधिक लाभ उठायें – श्री गिर्राज डंडोतिया ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ ग्राम इमलिया पहुंची
केन्द्र सरकार की योजनाओं से लोग अधिक से अधिक लाभ उठायें - श्री गिर्राज डंडोतिया ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ ग्राम इमलिया पहुंची
मुरैना 19 जनवरी 2024/केन्द्र सरकार के मार्गदर्शन में प्रदेश के साथ-साथ मुरैना जिले के ग्राम इमलिया में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ पहुंची। ग्रामीण लोग प्रफुल्लित होकर गौशाला के समीप इकट्ठा हुआ। इस अवसर पर ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिर्राज डंडोतिया ने संबोधित करते हुये कहा है कि केन्द्र सरकार की अनेकों योजनाओं आपके गांव आई है, जिसमें खंड स्तर के अधिकारी आपके गांव पहुंचे है।
ग्रामीणजन अधिक से अधिक जागरूक हो और योजनाओं का लाभ अवश्य उठायें। ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के दौरान शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य कैम्प भी लगाये जा रहे है। कैम्प में हेल्थ चेकअप भी किया जा रहा है। अभी इस गांव में 187 लोगों ने पंजीयन कराया है, जबकि 127 लोगों ने दवायें प्राप्त की है।
102 लोगों ने टी.बी. चैकअप कराया है, 80 लोगों ने बीपी चैक कराया है। शिविर में शिक्षा, पीएचई, आयुष्मान, कृषि, उद्यानिकी आदि विभागों के स्टॉल लगाये गये। मौके पर लाड़ली लक्ष्मी बेटी कु. प्रिया और कु. हर्षिता माहौर को प्रमाण-पत्र भेंट किया गया।