पीएम जन-मन मिशन में मुख्य रूप से ग्रामीण विकास योजनाओं के लिए ग्राम वार साप्ताहिक लक्ष्य घोषित करें – सीईओ डॉ. गढ़पाले

पीएम जन-मन मिशन में मुख्य रूप से ग्रामीण विकास योजनाओं के लिए ग्राम वार साप्ताहिक लक्ष्य घोषित करें - सीईओ डॉ. गढ़पाले

मुरैना 19 जनवरी 2024/मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने कहा है, कि मनरेगा में लेबर बजट को दैनिक आधार पर नियोजित कर कार्य पूर्णत करें। पीएम जन-मन आवास के लिए सब इंजीनियर वार प्रगति सुनिश्चित करें। पीएम जन-मन मुख्य रूप से ग्रामीण विकास योजनाओं के लिए ग्राम वार सप्ताहिक लक्ष्य घोषित करें। यह निर्देश उन्होंने पीएम जन-मन योजना की समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायत के सभागार में अधिकारियों को दिये।

सीईओ डॉ. गढ़पाले ने कहा कि सर्वप्रथम धनेला पंचायत को सैचुरेट किया जाये। इसके लिये जनपद सीईओ ड्यूटी केलेंडर जारी करें। श्रीराम भगवान जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए मितावली, पढ़ावली में सांस्कृतिक धार्मिक गीत, संगीत व मंदिरो पर साफ-सफाई के कार्यक्रम प्राथमिकता से करें। ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के जीवन सुरक्षा आदि बिन्दुओं को बेंको से समन्वित करें।

उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन व मनरेगा के समन्वय से गोशालाओं का निर्माण व संचालन सुनिश्चित किया जाये। जिला व जनपद कार्यालय सहित समस्त क्षेत्रीय अमले के सबंध में सीईओ ने सार्थक एप्प से उपस्थिति के निर्देश समस्त जनपद सीईओ को दिये। उन्होंने कहा कि अब वेतन आहरण के साथ सार्थक एप्प उपस्थिति अनिवार्य होगी। सीईओ ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में इस समय अच्छा कार्य हुआ है। ग्रेडिंग सुधारते हुए समस्त टीम को टॉप पांच के लिए अगले दो दिवस में प्रयास के लिए प्रोत्साहित किया है।

Back to top button