सेक्टर अधिकारी एक बार अपने मतदान केन्द्र पर सूची का वाचन करायें : कराते समय जीओ टैग से फोटो अवश्य लें – कलेक्टर

सेक्टर अधिकारी एक बार अपने मतदान केन्द्र पर सूची का वाचन करायें : कराते समय जीओ टैग से फोटो अवश्य लें - कलेक्टर

मुरैना 19 जनवरी 2024/आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये मुरैना जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में 156 सेक्टर ऑफीसर नियुक्त किये है। ये सेक्टर ऑफीसर अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर नियमित भ्रमण करें और यह सुनिश्चित करें कि आपके क्षेत्रान्तर्गत आने वाले बीएलओ मतदान केन्द्र पर मतदाताओं का सत्यापन करें, नये आवेदन फार्म नंबर 6 प्राप्त करें।

फार्म नंबर 7 एवं 8 की संख्या भी प्रत्येक बीएलओ पर आनी चाहिये। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने शुक्रवार को टाउनहॉल मुरैना में सेक्टर ऑफीसरों को प्रशिक्षण के दौरान दिये। प्रशिक्षण के दौरान 12 सेक्टर ऑफीसर अनुपस्थित पाये गये, उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीबी प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों के अलावा समस्त 6 विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर ऑफीसर उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 का कार्य वर्तमान में प्रचलित है, जिसके तहत 06 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक दावे-आपत्ति प्राप्त किये जा रहे है।

फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के अन्तर्गत शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाकर निर्धारित प्रपत्र पर प्रमाण पत्र 08 फरवरी 2024 को दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची में कोई ऐसा व्यक्ति सम्मिलित नहीं है, जिनकी मृत्य 22 जनवरी 2024 तक हो चुकी है। मतदाता सूची पर किसी भी मतदाता की दोहरी प्रविष्टि नहीं है, स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम आयोग के निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुये विलोकर कर दिये गये है।

कोई पात्र मतदाता सूची में 22 जनवरी 2024 तक की स्थिति में जोड़ने के लिये शेष नहीं है। उन्होंने कहा कि 18-19 आयु के सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कर लिये गये है। कोई पात्र महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु शेष नहीं है। कोई 80$ आयु का मतदाता मतदाता सूची में जोड़ने हेतु शेष नहीं है।

कोई पीडल्यूडी मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु शेष नहीं है। 80$ आयु वाले मतदाता का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है, उनकी आयु पीडल्यूडी मतदाता का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। पीडल्यूडी थर्ड जेण्डर के मतदाता का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है, उनकी श्रेणी मतदाता सूची में सही है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि सबसे पहले आप देखें कि किन-किन बीएलओ ने अपने क्षेत्र में पहुंचकर फार्म नंबर 6,7 एवं 8 की जानकारी अपडेट रजिस्टर में की है। उनसे व्यक्तिगत, फोन पर बात करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के अनुसार 20 जनवरी को विशेष पुनरीक्षण कार्य किया जाना है, इस कार्य में बीएलओ को घर-घर पहुंचर लोगों से संपर्क करना है। उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को डोर-टू-डोर सर्वे करें।

बीएलओ से अपेक्षित होगा कि वह 2 दिन में 50 घर प्रतिदिन के हिसाब से 100 घर कवर करें, पिछले शनिवार को डोर-टू-डोर सर्वे हो चुका है, तो आप यह सर्वे कर लीजिएगा की डोर-टू-डोर सर्वे करने के बाद रजिस्टर का अवलोकन करें, क्या-क्या काम बीएलओ द्वारा किये गये है। उन्होंने यह भी कहा कि बीएलओ प्रत्येक घर जायें, वहां 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो से भी अवश्य मिलें।

मेरे भ्रमण के दौरान एक बीएलओ द्वारा मृतक व्यक्ति की जानकारी अंकित नहीं की, जबकि उस परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी और उसे डिलीट नहीं किया। कलेक्टर ने कहा कि उस परिवार में कुल कितने सदस्य है, विशेषकर उस बुजुर्ग व्यक्ति से जरूर मिले, जो 80 वर्ष से अधिक आयु के हों। अगर कोई दिव्यांग मतदाता है, तो अनिवार्यता उन दोनों लोगों को अपने सामने भौतिक सत्यापन करें। जो दिव्यांग की श्रेणी में आते हैं।

कलेक्टर ने प्रशिक्षण के दौरान पाया कि सुमावली विधानसभा क्षेत्र के गृह निर्माण विभाग के उपयंत्री रूप सिंह त्रिपाठी, शासकीय उ.मा.सुमावली के प्राचार्य आरसी यादव, ग्रामीण यांत्रिकी के उपयंत्री एएल राजपूत, जनपद जौरा के उपयंत्री सोनेराम शाक्य, आरईएस मुरैना के उपयंत्री देवेन्द्र कंषाना, जिला विपणन अधिकारी शिशर सिन्हा, पीआईयू के एमडी अहिरवार, उद्यान नूरावाद के सहायक संचालक अरूण कुमार गोयल, व्याख्याता श्रीकृष्णवीर सिंह तोमर, नगर पालिका अम्बाह के उपयंत्री केके दीक्षित और जनपद मुरैना के उपयंत्री पंकज कुलश्रेष्ठ अनुपस्थित पाये गये। इन सबका एक दिन का वेतन काटन के निर्देश दिये है।

Back to top button