पीएम जन-मन मिशन के अंतर्गत किया गया आदिवासी समुदाय का स्वास्थ्य परीक्षण

पीएम जन-मन मिशन के अंतर्गत किया गया आदिवासी समुदाय का स्वास्थ्य परीक्षण

मुरैना 19 जनवरी 2024/पीएम जन-मन मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा के मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह सैमिल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग जौरा की टीम आदिवासी कॉलोनी, ग्राम पंचायत साकार में पहुंची।

जहां पर टीम ने आदिवासी समुदाय के लोगों को टीवी, एचआईवी, एड्स, सिफलिस, हेपेटाइटिस, कुष्ठ, मलेरिया, एनीमिया, कुपोषण आदि के बारे में समझाईश दी। टीवी व अन्य बीमारियों की पहचान के लिये स्क्रीनिंग करते हुए टीवी रोग की पहचान हेतु उनकी खंखार के नमूने लिए। सीबीसी एवं अन्य जांचों के लिए रक्त परिक्षण के लिये ब्लड सैंपल लिए गए।

Back to top button