इमलिया गौशाला को 26 जनवरी से चम्बल गौ रक्षा सेवा समिति चलायेगी – कलेक्टर; कलेक्टर ने इमलिया गौशाला का किया निरीक्षण
इमलिया गौशाला को 26 जनवरी से चम्बल गौ रक्षा सेवा समिति चलायेगी - कलेक्टर; कलेक्टर ने इमलिया गौशाला का किया निरीक्षण
मुरैना 19 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना शुक्रवार को मुरैना विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम इमलिया पहुंचे, जहां उन्होंने 40 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर जनपद सीईओ को निर्देश दिये कि सात दिवस के अंदर पंचायत सचिव के माध्यम से गौशाला की साफ-सफाई कराई जाये।
26 जनवरी से चम्बल गौ रक्षा सेवा समिति चलायेगी। उन्होंने मौके पर अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि गौशाला में लाइट, पानी, साफ-सफाई के प्रबंध किये जायें। कलेक्टर ने कहा कि गौशाला के पीछे जो जमीन अतिक्रमणकारियों ने घेर रखी है, उसका तहसीलदार व पटवारी मौका मुआयना करके नाप करें।
सर्वे के अनुसार भूमि को चिन्हित करें, ताकि वहां उस भूमि पर बरसीम, विदेशी घास उपजाकर गायों के लिये हरे चारे का प्रबंध किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि गौशाला के पीछे एक तालाव भी है, उस तालाव में मोटर लगाकर हरे चारे का प्रबंध किया जा सकता है और पेयजल का भी प्रबंध कर सकते है।
भ्रमण के समय सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री राकेश बघेल सहित अन्य जिला अधिकारी एवं खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।