(खुशियों की दास्ताँ) मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से जीवन स्तर में सुधार होगा- श्रीमती राजकुमारी मौर्य
(खुशियों की दास्ताँ) मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से जीवन स्तर में सुधार होगा- श्रीमती राजकुमारी मौर्य
मुरैना 14 सितम्बर 2023/नगर निगम मुरैना के वार्ड क्रमांक 40 गोपालपुरा की निवासी श्रीमती राजकुमारी मौर्य मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ पाकर बेहद खुश हैं। श्रीमती राजकुमारी मौर्य का कहना है कि यह योजना महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाएगी और जीवन निर्वाह में मददगार साबित होगी। लाडली बहना योजना के अन्तर्गत हर महीने में 1 एक हजार रुपए तो मिल ही रहा है, साथ ही लाडले भैया ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर हम बहनों के खातों में 250 रुपए डालकर हमारा सम्मान बढ़ाया है। श्रीमती राजकुमारी मौर्यने बताया कि योजना से मिलने वाले रूपयों का उपयोग वह बच्चों की पढ़ाई और उनके खर्चे को पूरा करने में करेंगी। अब यह राशि साथ ही अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति भी सहजता से कर पाएंगी। अब पैसे के लिए उन्हें किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। श्रीमती राजकुमारी मौर्यका कहना है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हम बहनों के लिए इस योजना को लागू कर बहुत बड़ा सराहनीय काम किया है। उन्होंने इस योजना के लिए अपने शिवराज भैया को तहे दिल से धन्यवाद दिया है।
डी.डी.शाक्यवार