कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन के लिये सौंपे अधिकारियों को दायित्व

कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन के लिये सौंपे अधिकारियों को दायित्व

मुरैना 06 सितम्बर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।

स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष सामग्री वितरण के नोडललोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, सहायक के रूप में आरटीओ, एसडीओ एएण्डएम होंगे। ये अधिकारी मतदान सामग्री वितरण, प्राप्ति, मतगणना कक्षों का निर्माण, सुरक्षा, जाली, स्ट्रांग रूम, बेरिकेटिंग, मतगणना का फर्नीचर, नाम-निर्देशन पत्र की प्राप्ति के लिये 200 मीटर की बेरिकेटिंग सहित आदि जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बेवकास्टिंग, सीसीटीव्ही, कम्प्यूटर, प्रिन्टर के नोडल जिला प्रबंधक ई-गर्वेनेंस होंगे। सहायक के रूप में ई-गर्वेंनेंस, डीपीसी रहेंगे। ये अधिकारी मतदान केन्द्रों में बेवकास्टिंग, प्रेक्षकों के लिये कम्प्यूटर, प्रिन्टर, ऑपरेटर, इंटरनेट, मतगणना कक्ष में सभी व्यवस्थायें, मतगणना के दौरान मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता, बेवकास्टिंग, आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत अन्य सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

परिचय पत्र बनाने के लिये नोडल अधिकारी उपायुक्त सहकारिता होंगी। सहायक के लिये उनका स्टाफ रहेगा। ये अधिकारी निर्वाचन से जुड़े समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों के परिचय पत्र, मतगणना के लिये अधिकारियों, कर्मचारियों के परिचय पत्र, मतदान दलों, गणना अभिकर्ताओं को परिचय पत्र आदि की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

संवीक्षा के नोडल समस्त रिटर्निंग ऑफीसर होंगे। सहायक के रूप में प्राचार्य पॉलीटेक्निक, व्याख्याता, मास्टर ट्रेनस होंगे। ये अधिकारी मतदान के अगले दिन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी, प्रेक्षकों के नियत समय स्थान पर 17ए, 17सी तथा अन्य मतदान अभिलेखों की संवीक्षा एवं अन्य वीडियो, फोटो आदि पर संवीक्षा करेंगे।

माइक्रो ऑब्जर्वर एवं एक अतिरिक्त गणना कर्मी के नोडल जिला परियोजना अधिकारी मुरैना होंगे। सहायक के रूप में डीआईओ एनआईसी होंगे। ये अधिकारी केन्द्रीय शासन के उपक्रमों में बैंक इत्यादि माइक्रो ऑब्जर्वर, गणना कर्मियों का डेटा, वेस बनाना, ईव्हीएम सीलिंग, माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान दलों के साथ रवाना, मतगणना हेतु रेण्डम आधार पर मतगणना टेबलवार प्रेक्षक के निर्देशानुसार ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी दी गई है।

निर्वाचन संबंधी समस्त सामान्य कार्य के लिये नोडल उप जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे। सहायक के रूप में नजारत शाखा एवं निर्वाचन कार्यालय का समस्त स्टाफ रहेगा। ये अधिकारी अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों की स्टेडिंग कमेटी की बैठके, स्ट्रांग रूम, मतदान केन्द्रों का आयोग के दिशा-निर्देशानुसार लेआउट, सामग्री वितरण, निर्वाचन संबंधी पत्रक, अन्य आवश्यक जानकारी, फोल्डर, निर्वाचन संबंधी टेण्डर, मतदान केन्द्रों की सूची आदि कार्य सौंपे गये है।

रिटर्निंग अधिकारियों की निर्वाचन संबंधी कार्य के लिये संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर नोडल रहेंगे। सहायक के रूप में अधीनस्थ कर्मचारी रहेंगे। ये अधिकारी ईव्हीएम, डाक मतपत्र, मतदान दलों, मतगणना दलों का रेण्डमाईजेशन, मतदान केन्द्रों पर वोटर, फेसिलिटेशन सहित अन्य चुनाव संबंधी सभी जिम्मेदारियां का कार्य करेंगे।      दिव्यांग तथा 80 वर्ष से अधिक की भी जानकारी अपडेट करके रखेंगे।

मतदान कर्मी कल्याण एवं सुविधा के नोडल अतिरिक्त जिला पंचायत के सीईओ रहेंगे। सहायक के रूप में ग्रामीण यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री रहेंगे। ये अधिकारी मतदान दलों के ठहरने, भोजन, केन्द्रों पर प्रकाश, शौचालय, टेबलों की व्यवस्था, जमा सामग्री, मतदान कर्मियों के कल्याण हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना सहित अन्य चुनाव संबंधी जिम्मेदारी सौंपी है।

दस्तावेजीकरण के नोडल उप जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे। सहायक के रूप में निर्वाचन पर्यवेक्षक एवं सहायक ग्रेड-3 निर्वाचन कार्यालय होंगे। ये अधिकारी संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में दस्तावेज, फोटो, वीडियोग्राफी, अभिलेख, नवाचार, निर्वाचन की हर चरण पर सतत् निगरानी रखना, पीपीटी, बुकलेट, फोल्डर तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button