भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ गुना में मामला दर्ज; यादव महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष् को धमकाने का है आरोप
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ गुना में मामला दर्ज; यादव महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष् को धमकाने का है आरोप

भोपाल। सुनने में चौकाने वाला प्रकरण है लेकिन सच यही है । मामला ऐसा है कि गुना में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हीरेंद्र सिंह उर्फ बंटी बना पर सिटी कोतवाली में एफआईआर हुई है। उन पर पार्टी के ही गुना जिला उपाध्यक्ष व यादव महासभा के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष आरएन यादव को धमकाने का आरोप है।
बंटी बना की मौजूदगी में उनके समर्थकों ने यादव के घर पर तोड़फोड़ की। इस पूरे विवाद की यादव ने कॉल रिकॉर्डिंग और फुटेज भी जारी किए थे। कॉल रिकॉर्डिंग में बंटी बना, आरएन यादव को कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘तुमने मेरा चुनाव में विरोध क्यों किया? तुम यूपी के ग्वाल हो, वहीं जाओ।’
यादव ने घटना के अगले 30 दिसंबर को इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई थी। जांच के बाद 5 लोगों पर नामजद केस किया गया है। एफआईआर के मुताबिक, घटना 29 दिसंबर की रात 10.बजे की है। बंटी बना अपने 10 साथियों के साथ आए। वे पिस्तौल, बंदूक और धारदार हथियार लिए हुए थे।
घर पर डंडे और पत्थरों से हमला किया। नेम प्लेट तोड़ दी। अंदर घुसकर भी तोड़फोड़ की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए और यादवों को अपशब्द कहे। बंटी बना भाजपा की ओर से राघोगढ़ सीट से विधानसभा चुनाव लड़े थे। जयवर्धन सिंह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
चुनाव में मिली हार को लेकर है विवाद
भाजपा नेता व अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष आरएन यादव गुना शहर की भार्गव कॉलोनी में रहते हैं। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले 30 साल से मध्यप्रदेश में रह रहे हैं। उनके पास 29 दिसंबर की रात बंटी बना का कॉल आया। विवाद विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर ही बताया जा रहा है।