लोकसभा चुनाव 2024: सभी सीटों पर जीत के लिये युवाओं को मिलेगा मौका; 31 जनवरी के बाद भाजपा प्रबंधन पूरी तरह सक्रिय , एक एक सीट पर नजर
लोकसभा चुनाव 2024: सभी सीटों पर जीत के लिये युवाओं को मिलेगा मौका; 31 जनवरी के बाद भाजपा प्रबंधन पूरी तरह सक्रिय , एक एक सीट पर नजर
भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी इस बार जबरदस्त कमर कस चुकी है। पार्टी का मैनेजमेंट संभालने वालों की रणनीति कुछ इस तरह है कि इस माह के आखिर तक सभी जोन के कार्यालय खुल जायें और सीट पर खडे होने वाले उम्मीदवारों की जमीनी हकीकत जुटाई जायेगी ताकि जीत की रणनीति बनाई जा सके।
भाजपा पूरी तरह से आक्रामक मूड में दिखाइ दे रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी इस बार युवा और योग्य उम्मीदवारों को लोकसभा का टिकट दे सकती है ।दरअसल भाजपा इस बार मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतकर रिकार्ड भी बनाना चाहती है।
जीत का संकल्प है –
पार्टी सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर 31 जनवरी तक केंद्रीय चुनाव कार्यालय खोल दिया जाएगा। पार्टी ने तय किया है कि दो या तीन लोकसभा सीटों को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया जाएगा जिसकी मॉनिटरिंग बड़े नेता के हाथ में है ।
जाति नहीं योग्यता आधार होगी –
भाजपा के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि लोकसभा में ऐसे सदस्य चुन कर आएं,जो देश के लिए पॉलिसी मेकिंग में अपना योगदान दे सकें। इसलिये जितना जीत जरूरी है उतनी ही जरूरी उसकी योग्यता है।
यही कारण है कि इस बार के चुनाव में पार्टी समाज के अलग-अलग क्षेत्रों के स्किल्ड लोगों को लोकसभा का टिकट दे सकती है। इसी फार्मूले के तहत भाजपा ने दो या उससे ज्यादा बार के सांसदों की टिकट काटने का भी संकेत दिया है।
ऐसा रहा पिछला चुनाव –
वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुआ था। वोटों की गिनती 23 मई को की गई थी। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की थी.वहीं,भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन यानी एनडीए को 353 सीटें मिली थी ।गौर करने वाली बात यह है कि बीते चुनाव 2019 में बीजेपी ने लोकसभा की 29 में से 28 सीटें जीती थी।