बुंदेलखंड – कांग्रेस ने तो लोगों को बिजली पानी के लिए तरसाया
बुंदेलखंड – कांग्रेस ने तो लोगों को बिजली पानी के लिए तरसाया
अब शूरवीरों की धरती पर बहेगी विकास की गंगा
पीएम मोदी ने रखी पचास हजार करोड की आधारशिला
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर मप्र को बडी सौगात देते हुए सागर के बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ के पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखी है। इसके बाद पीएम मोदी ने रिफाइनरी से 3 किलोमीटर दूर हड़कलखाती गांव में एक बडी जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की पूर्ववर्ती सरकार ने आम आदमी को खासकर बुंदेलखंड के लोगों को जरूरी चीजों बिजली ,पानी के लिए भी तरसा दिया था। सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘घमंडिया गठबंधन सनातन को समाप्त करना चाह रहा है। गांधी जी के आखिरी शब्द थे- हे राम…। वे जीवन भर सनातन के पक्ष में रहे।’बुंदेलखंड की धरती पर चुनाव से पहले मोदी के इस बयान के बडे और राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने1800 करोड़ के इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का वर्चुअली शिलान्यास किया। इनमें नर्मदापुरम के ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क-3 व 4 इंदौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क (नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर-मालवा और मक्सी) शामिल हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि मप्र में दौरों के हिसाब से देखा जाए तो प्रधानमंत्री का बीते 6 महीने में यह 6वां दौरा है। 12 अगस्त को उन्होंने सागर आकर संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी थी। पीएम ने बुंदेलखंड की धरती वीरों-शूरवीरों की धरती बताया है। भूमि को बीना-बेतवा का आशीर्वाद मिला हुआ है। मुझे तो महीने भर में दूसरी बार सागर आकर आप सभी के दर्शन का सौभाग्य मिला। मैं शिवराज सरकार का भी अभिनंदन करता हूं कि आज आप सभी के बीच आकर आपके दर्शन का अवसर दिया।पिछले बार मैं संत रविदास जी की उस भव्य स्मारक के अवसर पर आपके बीच आया था। आज मुझे मध्यप्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं का भूमि पूजन करने का अवसर मिला। ये परियोजनाएं इस क्षेत्र के ओद्यौगिक विकास को नई ऊर्जा देगी। इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने वाली है।
विकास को मिलेगी नई गति –
अब बीना में बनने वाला यह कॉम्प्लेक्स इस पूरे क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई पर ला देगा। यह मैं आपको गारंटी देने आया हूं। यहां नई इंडस्ट्री आएंगी। किसानों, छोटे उद्यमियों को मदद मिलेगी ही, सबसे बड़ी बात है मेरे नौजवानों को भी रोजगार के हजारों मौके मिलने वाले हैं। नए भारत में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का भी कायाकल्प हो रहा है। जैसे-जैस देश की जरूरत बढ़ रही है, जरूरतें बदल रही है। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को भी आधुनिक बनाना उतना ही जरूरी है। इसी सोच के साथ आज यहां इस कार्यक्रम में एमपी के दस नए इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया।
शिवराज बोले मोदी जी से मेरी प्रार्थना केन-बेतवा भूमि पूजन में भी आएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘आज प्रधानमंत्री जी-20 की ऐतिहासिक सफलता के बाद यहां आए हैं। मैं यह बात गदगद मन से कह रहा हूं कि श्री मोदी विश्व कल्याण का काम कर रहे हैं। हमारा चंद्रयान चंद्रमा पर उतरा। वैज्ञानिकों को प्रणाम, प्रधानमंत्री का वंदन-अभिनंदन। पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बनने से बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी। पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट्स और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स से 4 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे।’शिवराज ने कहा, ‘कांग्रेस ने बुंदेलखंड को हमेशा सूखा रखा। लेकिन, मुझे खुशी है कि केन-बेतवा परियोजना मंजूर हो गई है। बुंदेलखंड की 20 लाख एकड़ जमीन में इससे सिंचाई होगी। प्रधानमंत्री से प्रार्थना है कि वे केन-बेतवा के भूमि पूजन के लिए भी यहां पधारें।’
It is proposed that cyclic episodes of withdrawal would exacerbate seizure occurrence in epilepsy rats Fig buy priligy without a script