भाजपा चुनाव समिति –जेपी नड्‌डा के घर बैठक 50 विस सीटों पर पैनल

भाजपा चुनाव समिति –जेपी नड्‌डा के घर बैठक 50 विस सीटों पर पैनल

सब कुछ ठीक रहा तो आगामी दो तीन दिनों सामने आएगी दूसरी सूची
भोपाल। प्रदेश में होने जा रहे विधान सभा चुनावों के लिए उम्‍मीदवारों के चयन के लिए दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, अमित शाह, बीएल संतोष के साथ सीएम शिवराज, वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और हितानंद शर्मा की बैठक में करीब 50 सीटों पर नामों के पैनल पर सहमति बनी है। इसमें शामिल नामों पर ही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा होना बताया जा रहा है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि आगामी एक दो दिनों में इसे घोषित कर दिया जाएगा।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर की राजनगर सीट से घासीलाल, छिंदवाड़ा सीट से बंटी साहू का नाम लगभग तय माना जा रहा है।छिंदवाड़ा सीट से अभी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ विधायक हैं।
तेंदूखेड़ा (नरसिंहपुर) से सांसद राव उदयप्रताप सिंह का नाम, सैलाना से संगीता चारेल , ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिंह कुशवाहा और लहार से अंबरीश शर्मा पर दाव खेला जा सकता है।बता दें कि लहार से नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह विधायक हैं।
इसी क्रम में भितरवार से कौशल शर्मा और मोहन सिंह राठौड़ का नाम आगे है। राजगढ़ से अमर सिंह यादव या प्रताप मंडलोई का नाम है। प्रमुख रूप से छिंदवाड़ा, राजगढ़, धार और झाबुआ की सीटों पर बात हुई है।
ये रहे मौजूद – चुनाव समिति की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, कैलाश विजयवर्गीय व नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे। बीजेपी विशेष रणनीति के तहत बीते विधानसभा चुनाव में हारी 103 सीटों पर पहले उम्मीदवार घोषित कर रही है। पार्टी ने ऐसी सीटों पर 17 अगस्त को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। अब बाकी 64 सीटों पर नाम जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button