लोकसभा विशेष सत्र के बाद ही अब कांग्रेस जारी करेगी सूची
लोकसभा विशेष सत्र के बाद ही अब कांग्रेस जारी करेगी सूची
इडी-आईटी की छापेमारी के चलते बदलनी पडी रणनीति
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस फिलहाल उम्मीदवारों की सूची जारी करने से परहेज करेगी ऐसी खबर आ रही है। कांग्रेस को इस बात की चिंता है कि उसके उम्मीदवारों पर आईटी या इडी के छापे न पडने लगें। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की इस बात को लेकर गंभीर चिंता है। यही कारण है कि कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम घोषित करने को लेकर अपनी रणनीति बदल रही है। इसके पीछे एक और कारण माना जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से दो दिनों बाद होने वाला संसद के विशेष सत्र को बताया जा रहा है।
पहले दौर की हो चुकी है चर्चा –
भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सदस्य अजय कुमार लल्लू और सप्तागिरि उलाका के साथ प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारियों और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ 4 दिनों तक चर्चा की थी।
इसके बाद दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें माना जा रहा था कि हारी हुई सीटों पर पहले उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं।लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दखि दिख रहा है।