राष्ट्रपति महोदया द्वारा किया गया आयुष्मान भव अभियान का शुभारम्भ।

राष्ट्रपति महोदया द्वारा किया गया आयुष्मान भव अभियान का शुभारम्भ।

आगरा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया है कि आयुष्मान भव अभियान के अन्तर्गत सेवा पखवाडा में स्वच्छ भारत अभियान रक्तदान महादान तथा अंगदान शपथ गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत छूटे हुये पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाना है। आयुष्मान मेला का प्रारम्भ 17 सितम्बर 2023 से किया जायेगा। इसका आयोजन समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों पर किया जाना है। इसके अन्तर्गत समस्त उपकेन्द्र स्तरीय हैल्थ एवं वेलनेस सेन्टर एवं शहरी हैल्थ एवं वेलनेस सेन्टर पर प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाना है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (ग्रामीण/शहरी) स्तरीय हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर साप्ताहिक मेले का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तरीय साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों द्वारा चकानुकम में सेवायें प्रदान की जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने आगे यह भी अवगत कराया है कि आयुष्मान सभा विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूकता बढाने के लिये एक ग्राम/वार्ड स्तर पर बी०एच०एस०एन०सी०/नगरीय स्थनीय निकाय के नेतृत्व में दिनांक 02.10.2023 को आयुष्मान सभा का आयोजन किया जायेगा। आयुष्मान सभा में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जायेगा एवं विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं से लाभ प्राप्त लाभार्थियों की सूची प्रदर्शित की जायेगी। आयुष्मान सभा का उपयोग करते हुये स्वास्थ्य प्राणालियों हेतु सामाजिक उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने हेतु एक मंच उपलब्ध कराना है।
आयुष्मान ग्राम के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जायेगा, जिनमें पांच वर्ष के अधिक आयु के प्रत्येक पात्र लाभार्थी के आयुष्मान कार्ड का वितरण कर दिया गया हो। पांच वर्ष से अधिक के पात्र लाभार्थी की आभा आई०डी० (Ayushman Bharat Halth Account) बन गया हो, 30 वर्ष के अधिक आयु के गैर संचारी रोगों की जांच हो गयी हो, क्षय रोग से सम्भावित मरीजों की जांच हो गयी हो, क्षय रोग के मरीजों का सफलता पूर्वक (85 प्रतिशत से अधिक का) हो गया हो। सिकिल सेल हेतु जांच हेतु एंव कार्ड (0-40 वर्ष) जहाँ लागू हो। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि राज्य स्तर पर योजना का शुभारम्भ माननीय राज्यपाल महोदया द्वारा तथा जिला स्तर पर एवं ब्लॉक स्तर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। आयुष्मान भव कार्यकम में अंगदान के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी आवास पर दिनांक 12.09.2023 को सायः 04ः00 बजे मीडिया वर्क शॉप आयोजित की गयी थी, जिसमें मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो० एस०पी० सिंह बघेल जी के आवाह्न पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० ए०के० श्रीवास्तव ने अपील की कि दिनांक 16.09.2023 को जी०आई०सी० ग्राउण्ड आगरा पर समाज में अंगदान को प्रेरित करने के लिये “रजिस्ट्रेशन फॉर ऑर्गन डोनेशन सेवा शपथ कार्यकम’ का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button