जिला चिकित्सालय में नियमित साफ-सफाई पर दिया जा विशेष ध्यान – सिविल सर्जन
जिला चिकित्सालय में नियमित साफ-सफाई पर दिया जा विशेष ध्यान - सिविल सर्जन
मुरैना 05 सितम्बर 2023/सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द सिंह तोमर ने बताया कि जिला चिकित्सालय में नियमित साफ-सफाई की जाती है। जिला चिकित्सालय में कहीं कोई गंदगी नहीं है। उन्होंने बताया कि शौचालय के मरम्मत की जरूरत है, वह भी कराई जा रही हैं। नवीन भवन में सेन्ट्रल कूलिंग सिस्टम हैं तथा जरूरत अनुसार एनसी, पीएनसी आदि में कुलर, पंखे भी लगे हुए हैं। नवीन भवन के प्रत्येक वार्ड में शौचालय, बाथरूम है तथा जिनमें पानी की व्यवस्था है। पीने का पानी नवीन भवन में प्रत्येक फ्लोर पर आर.ओ. के द्वारा उपलब्ध है।
सिविल सर्जन डॉ. तोमर ने बताया कि जिला चिकित्सालय में कैमरों के द्वारा सतर्क निगरानी की जाती है, तथा लाउड स्पीकर द्वारा लोगों को गुटखा, पान, तम्बाकू आदि के सेवन निषेध के लिए समझाया जाता है। अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में पार्किंग की व्यवस्था है, जिसे पार्किंग ठेकेदार द्वारा नियमित रूप से निगरानी में चलाया जाता है। फिर भी ठेकेदार को अस्पताल में अन्दर की ओर गाड़ियों को रोकने के आदेश दिए गए, जिससे इमरजेंसी वाहनों का मार्ग अवरोधित न हो। इमरजेंसी विभाग में अस्पताल में उपस्थित चिकित्सकों की संख्या के आधार पर पर्याप्त मात्रा में सभी शिफ्ट में 24 घंटे चिकित्सक उपलब्ध रहते है। अस्पताल परिसर में दोनों भवनों के आसपास वेटिंग एरिया स्थित है तथा मरीजों के लिए दोनों टाइम नाश्ता, भोजन दिया जाता है तथा अटेंडरों के लिए पुरानी एन.आर.सी में 10 रूपये में भोजन उपलब्ध है। शासन के नियमनुसार चिकित्सालय में सुरक्षा गार्ड तैनात है, जिनके द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को बनाया रखा जाता है तथा चिकित्सालय में 2 एंबुलेंस व 1 कॉलगाड़ी 24 घंटे रहती है।
डॉ. तोमर ने बताया कि चिकित्सालय में सर्टिफिकेट बनाने में किसी भी तरह की पैसों की मांग नहीं कीजाती है। सर्टिफिकेट आवश्यक समिति के द्वारा बनाया जाता है। चिकित्सालय में पदस्थ सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाता है, ड्यूटी 3 शिफ्टों में संचालित होती है। चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक तथा अन्य कर्मचारियों की संख्या के आधार पर अच्छी से अच्छी सेवायें दी जा रही है। वर्तमान में ओ.पी.डी 1500 व 1700 दैनिक वेड पर 900 आई.पी.डी मरीज अस्पताल में भर्ती है।