संभाग स्तरीय पत्रकार कार्यशाला मुरैना में आज
संभाग स्तरीय पत्रकार कार्यशाला मुरैना में आज
मुरैना 15 सितम्बर 2023/जनसम्पर्क संचालनालय के आदेशानुसार जिला जनसम्पर्क कार्यालय, मुरैना द्वारा संभाग स्तरीय कार्यशाला 16 सितम्बर 2023 को मुरैना स्थित होटल धर्मइन में पूर्वान्ह 11ः30 बजे से आयोजित की गई है।
संभाग स्तरीय कार्यशाला में ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को संबोधित करेंगे। कार्यशाला में जिला भिण्ड, मुरैना और श्योपुर जिले के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उपस्थित होकर पत्रकारिता के नये आयाम के बारे में श्रवण करेंगे।