झूलेलाल मंदिर पर महिलाओं ने की सामूहिक पूजा

झूलेलाल मंदिर पर महिलाओं ने की सामूहिक पूजा

आगरा। झूलेलाल मंदिर पर महिलाओं ने सामूहिक पूजा कर डोरे खोले महालक्ष्मी का घोड़ा रखकर कर चार मुंह वाला दिया प्रचलित किया आगर झूलेलाल मंदिर शहीद नगर पर महालक्ष्मी का पूजन कर मन्नत के डोरे खोलें सिंधी समाज की महिलाओं ने झूलेलाल मंदिर शहीद नगर स्थित महालक्ष्मी सगड़ा पर्व मनाते हुए खुशहाली समृद्धि की कामना की समाज की पुरोहिता इंदिरा शर्मा द्वारा सामूहिक महालक्ष्मी माता की पूजा अर्चना कराई सिंधी समाज की महिलाओं ने उपवास रखकर कच्चे धागों में हल्दी लगाकर धागे को 16 तद मिलाकर उसमें 16 गांठें लगाकर सगड़ा बना पहना शुक्ल पक्ष की राधा अष्टमी के दिन से 16 दिन आज शुक्रवार को आस्था के साथ पूजा अर्चना की बांधे गए डोर जिसमें सोलह धागे में 16 गांठें लगाई आज के पावन पवित्र दिन पूजा अर्चना कर डोरे खोले महालक्ष्मी का घोड़ा रखकर कर चार मुंह वाला दिया प्रचलित किया वह सभी ने जो मन्नत रखी महालक्ष्मी के आगे अरदास प्रार्थना कर सभी ने मन्नत के धागे सगड़ा खोल महालक्ष्मी सभी की मनोकामना पूरी करें देश में खुशहाली रहे सब खुशहाल रहे सिंधी समाज ने तरह-तरह के मीठे पकवान बना माता को भोग लगाया वह प्रसाद सभी में वितरण किया। इस दौरान पूजा में पंडितानी इंद्रा शर्मा ,चांदनी भोजवानी, मीनू मोडवानी, भावना रामानी, दीपा चंदानी, दिव्या कालरा, आशा करीरा, नीता रामानी, निर्मला लालवानी,वीना माधवानी, पूजा देवनानी, हेमा मोडवानी ,रिया तलरेजा, कोमल नाज़वानी ,रिशीका कालरा,दिव्या कोठारी ,पूजा रामचंदानी, गोदावरी चंदानी ,भारती मोडवानी, वर्षा सोनी, अनीता चवलानी, भारती बत्रा ,दिशा पंजवानी, रिया चेलानी ,आरोगी, मनीषा आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button