आगरा मण्डल के गोवर्धन सभागार में सतर्कता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया

आगरा। रेलवे बोर्ड तथा मुख्यालय प्रयागराज के निर्देश के अनुपालन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह -2023 ( 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर 2023 तक ) का आयोजन भ्रष्टाचार का विरोध करे:राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे थीम/ बिषय पर किया जा रहा हैं l सतर्कता जागरूकता सप्ताह -2023 के अवसर पर आज दिनांक 03/11/2023 को मुख्यालय प्रयागराज के सतर्कता विभाग द्वारा आगरा मण्डल के गोवर्धन सभागार में सभी अधिकारियो तथा पर्यवेक्षको के लिये सेमिनार / मीटिंग का आयोजन किया गया l सेमिनार / मीटिंग में सतर्कता विभाग से आये वरि०उप महाप्रबन्धक दिलीप कुमार सिंह एव मुख्य सतर्कता अधिकारी इन्द्रजीत कटियार को मंडल रेल प्रबन्धक तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर तथा अपर मंडल रेल प्रबन्धक (ओपी ) श्री वीरेन्द्र वर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया है l उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (यातायात) डा० जीतेन्द्र कुमार, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (विधुत) कृष्णकान्त , उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (इंजी. ) गुंजन श्रीवास्तव का वरि० मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया l वरि०उप महाप्रबन्धक दिलीप कुमार सिंह द्वारा अपने सम्बोधन में आगरा मण्डल के सभी अधिकारियो / पर्यवेक्षको को बताया, कि अपने कार्य में कैसे पारदर्शिता , नियम एव सतर्कता का ध्यान रखते हुए कार्य करे साथ ही सतर्कता विषय पर आवश्यक ध्यान रखे जाने वाले बिंदुओ के बारे में भी संक्षेप में बताया गया तथा पर्यवेक्षको द्वारा पूछे गये प्रशनो का उत्तर का जवाब दिया गया l मंडल रेल प्रबन्धक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा अपने सम्बोधन में उक्त सतर्कता सेमिनार के सभी अधिकारियो / कर्मचारियों के लिये लाभदायक सार्थक बताया कि कैसे समय से पारदर्शिता के साथ कार्य करे इ स अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबन्धक /गति शक्ति कमलेश कुमार ,अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा) असद सईद,अपर मंडल रेल प्रबन्धक (ओपी ) वीरेन्द्र वर्मा, वरि मण्डल कार्मिक अधिकारी सनत जैन, वरि मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अमन वर्मा तथा सभी शाखा अधिकारी / कर्मचारी आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button