आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन पर लपकों का आतंक, प्लेटफॉर्म से लेकर गेट तक लपके दबंगई से कर रहे लपकागिरी

आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन पर लपकों का आतंक, प्लेटफॉर्म से लेकर गेट तक लपके दबंगई से कर रहे लपकागिरी

आगरा। ताजनगरी आगरा के व्यस्तम रेलवे स्टेशन आगरा कैंट पर लंबे समय से लपकों की समस्या बनी हुई है जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन पर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन रेलवे प्रशासन इन लोगों पर लगाम लगाने में नाकाम दिखाई दे रहा है कई बार दावे किए गए हैं कि रेलवे स्टेशन पर और उसके आसपास कोई भी लपका मौजूद नहीं है लेकिन यह दावे सभी फेल साबित होते दिखाई दे रहे हैं। आगरा कैंट पर रोजाना हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक और यात्री आते हैं ऐसे में आगरा कैंट पर लपकों का आतंक लगातार जारी है कई बार रेलवे प्रशासन और जीआरपी द्वारा इन लपकों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाए गए लेकिन अभी तक इस अभियान का फायदा होते नहीं दिख रहा है सूत्रों की माने तो इन लपकों को आरपीएफ पुलिस का संरक्षण प्राप्त है यही कारण है कि प्लेटफार्म पर घूमने वाले लपकों पर आरपीएफ पुलिस कार्रवाई करने पर नाकाम दिखाई देती है सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें प्लेटफार्म पर चलती हुई ट्रैन में दौड़ कर लटकते हुए लपके कैंट स्टेशन पर आने वाले पर्यटकों को परेशान करते हुए नजर आ रहे हैं। दिन और रात में स्टेशन पर लपकों का आतंक ज़ोरो पर रहता है। दरअसल पर्यटकों को होटल से लेकर ताज महल, लाल किला और फतेहपुर सीकरी घुमाने और खरीदारी के नाम पर ठगी करने वाले लपकों का तांता लगा रहता है। वहीं स्टेशन के प्लेटफार्म पर घूमकर और चलती ट्रैन में दौड़कर चढ़ने वाले वही लपके हैं जो कि ताजनगरी आगरा घूमने आए पर्यटकों को ज्ञान की घुट्टी पिला कर उनके साथ ठगी करते हैं। कई बार पर्यटकों के साथ ठगी होने का मामला सामने आ चुका है वावजूद इसके पर्यटन पुलिस और आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ पुलिस आंखे मूंद कर कुंभकरण की नींद सोई हुई है। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर चल कर रात में लपकागिरी करने वाले दो दर्जन से अधिक दबंग लपको आतंक बरकरार रहता है।
आपको बता दे कि आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लपकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद तमाम स्मारकों के पास घूमने वाले लपकों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई। लेकिन अब लापको ने पर्यटको को ठगने का नया तरीका ढूंढ़ लिया है तरीका यह है की लापके अब पर्यटको को ठगने ke लिए सीधा रेलवे स्टेशन पर ही पर्यटकों को घेर रहे हैं दिल्ली से गतिमान एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक होते हैं तो वहीं रात में आने वाली ट्रेन दिल्ली आगरा इंटर सिटी से लेकर दक्षिण एक्सप्रेस,जीटी एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस,तेलंगाना एक्सप्रेस,तमिलनाडु एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस के आगरा कैंट पहुंचते ही तमाम लपके आरपीएफ के सिपाहियों के सामने ही पर्यटकों को सस्ता होटल टूरिस्ट गाड़ी और गाइड की सुविधा के बारे में बता कर उन्हें ले जाते हैं और मनमाने पैसे वसूलते है और इसी प्रकार पर्यटको को ठगने का काम कर रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी से ज्ञात हुआ की आरपीएफ पुलिस ने एक प्राइवेट लपके को सभी लपकों से वसूलने के लिए अपना कारखास बनाया हुआ है जो टेक्सी चलाने वाले हर एक लपके से तीन-तीन हज़ार रुपये और ऑटो चलाने वाले लपकों से दो – दो हज़ार रुपये प्रति महीना के हिसाब से वसूली कर रहा है । यहीं वजय है की आरपीएफ व जीआरपी पुलिस द्वारा ऐसे लपकों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाती है जो जीआरपी व आरपीएफ पुलिस को प्रतिमाह चढ़ावा देते है और चढ़ावा चढ़ जाने के बाद पुलिस लपको को पर्यटकों के साथ ठगी करने की इजाज़त दे देती है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर शाम ढलते ही वा तड़के सुबह तक करीब 3 दर्जन से अधिक लपके घूमते हुए नज़र आते हैं प्लेटफार्म पर बने वेटिंग रूम के बाहर खड़े लपके पर्यटकों के निकलने का इंतज़ार करते है जैसे ही पर्यटक वेटिंग रूम से बाहर आते हैं तभी वहां खड़े लपके पर्यटकों को घेरने का काम शुरू कर देते हैं। कई बार लपको द्वारा पर्यटकों के साथ ठगी की शिकायत भी की गई है। दरअसल शासन से लेकर प्रशासन इस मसले को गंभीरता से ले रहा है मगर देखा जा रहा है कि निचले स्तर के कर्मचारियों की सांठगांठ के चलते आगरा आने वाले देशी और विदेशी पर्यटक ठगी के शिकार हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button