अधिकारियों की सूझ-बूझ से दो बाल विवाह रूकवाये गये
मुरैना 23 नवम्बर 2023/22 नवम्बर को महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी जौरा श्रीमती सरिता चतुर्वेदी को सूचना प्राप्त हुई, कि जौरा विकासखण्ड के ग्राम इमलिया और अर्जुन सिंह के पुरा में दो नाबालिग बालिकाओं का बाल विवाह किया जा रहा है।
परियोजना अधिकारी जौरा श्रीमती सरिता चतुर्वेदी ने पर्यवेक्षक श्रीमती प्रियंका भावासार और बागचीनी पुलिस तथा ग्रामीणों के सहयोग से दो नाबालिगों का बाल विवाह रूकवाया गया। इन बालिकाओं को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति को सौंपा गया है।