’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ 11 जनवरी को जिले के 14 ग्रामों में पहुंचेगी

’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ 11 जनवरी को जिले के 14 ग्रामों में पहुंचेगी

’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ गुरूवार को जिले के 7 विकासखण्डों के 14 ग्रामां में पहुंचेगी।
11 जनवरी को यूपी-32-आरएन-6936 विकासखण्ड सबलगढ़ के ग्राम रामपुरकलां में प्रातः 10 से दोपहर 1ः30 बजे तक मौजूद रहकर योजनाओं के बारे में लोंगो को जानकारी दी जायेगी और वंचित लोगों को योजनाओं के बारे में सूचना देकर फार्म भी भरवायें जायेंगे।

पहाडगढ़ विकासखण्ड में यूपी-32-आरजेएल-4371 ग्राम स्यारू में प्रातः 10 से दोपहर 1ः30 बजे तक यात्रा निकलेगी। कैलारस विकासखण्ड में एमपी-04-जीव्ही-9707 ग्राम मामचौन में प्रातः 10 से दोपहर 1ः30 बजे तक, जौरा विकासखण्ड में यूपी-32-एनएन-8347 ग्राम मोधना जवाहर में प्रातः 10 से दोपहर 1ः30 बजे तक और ग्राम मोधनीसांमथ में दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक, मुरैना विकासखण्ड में एमपी-04-जेडआई-1887 ग्राम काजीबसई में प्रातः 10 से दोपहर 1ः30 बजे तक और ग्राम नगरा में दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक, अम्बाह विकासखण्ड में यूपी-32-जेएन-5568 ग्राम नावली में प्रातः 10 से दोपहर 1ः30 बजे तक और ग्राम सींगपुरा में दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक और पोरसा विकासखण्ड के ग्राम बिन्दवा में एमपी-04-जेडएच-5617 प्रातः 10 से दोपहर 1ः30 बजे तक यात्रा निकाली जायेंगी।

Back to top button