भाजपा की दूसरी सूची पर मंथन करने दिल्ली में जुटे दिग्गज
भाजपा की दूसरी सूची पर मंथन करने दिल्ली में जुटे दिग्गज
प्रदेश की 64 सीटों पर तय होने हैं उम्मीदवारों के नाम
भोपाल। चुनावी कसावट को जारी रखते हुए भाजपा ने एक बार फिर आगे कदम बढाया है। जानकारी के मुताबिक भाजपा अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जल्दी जारी कर सकती है इसके लिए पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी सोमवार काे दिल्ली में जुट रहे हैं।यही कारण है कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सोमवार शाम करीब सवा चार बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। दिल्ली में इनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात होनी है । इस मीटिंग में बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची के नामों पर चर्चा होगी। इस लिस्ट में हारी हुई 64 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जाने की संभावना है। सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दिल्ली में करीब पांच घंटे तक रहेंगे। इस दौरान वे दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष, अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो आज चुनाव समिति के कुछ सदस्यों के साथ बैठक हो सकती है। इस बैठक में हारी हुई सीटों के बाकी बचे नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है।
लगभग एक माह पहले घोषित हुए थे 39 उम्मीदवार
बीजेपी ने पहली बार विधानसभा चुनाव के तीन महीने पहले उम्मीदवार घोषित किए हैं। बीजेपी ने 17 अगस्त को हारी हुई 39 सीटों के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इनमें सभी हारी हुई सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए थे। हालांकि, इनमें कई सीटों पर बीजेपी के घोषित प्रत्याशियों का भारी विरोध हो रहा है।