केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 826 लाख से अधिक के निर्माण कार्याे की रखी आधारशिला
केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 826 लाख से अधिक के निर्माण कार्याे की रखी आधारशिला
मुरैना 06 अक्टूबर 2023/केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने अम्बाह मुख्यालय पर 8 करोड़ 26 लाख 31 हजार रूपये की लागत से निर्माण कार्याे का भूमिपूजन किया। जिसमें ग्राम खबरोली में 24 लाख 86 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य ग्राम विसंगपुरा से खबरोली तक, ग्राम बसैया में 18 लाख 06 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण मैनरोड़ पानी की टंकी से पिपरई वाले पुरा तक, ग्राम करारी में 17 लाख रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण गंगापुर गांव से शमशान तक, ग्राम मीरपुर में 24 लाख 97 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत निर्माण आंगनबाडी़ भवन से बीरो के खेत तक, ग्राम बिजौलीपुरा में 21 लाख 60 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण पीएम सड़क से रामसिंह गोले के खेत तक, ग्राम किशनपुर में 24 लाख 90 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य स्कूल की पुलिया से बिचैला रोड तक, ग्राम सिरमिती में 22 लाख 50 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य कक्कू के घर से राजे की तिवरिया तक, ग्राम रामपुरगंज में 25 लाख रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य रामपुर डंबर रोड से सती माता मंदिर होते हुए पलपुरा रोड़ तक, ग्राम सुर्जरपुर में 24 लाख 82 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़त निर्माण कार्य सुर्जनपुर के पुरा से हाई स्कूल तक, ग्राम डोंगरपुर लोधा में 24 लाख 90 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य डोंगरपुर से बाग एवं पंडित का पुरा तक, ग्राम जतवार का पुरा में 17 लाख रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य जतवार का पुरा से जगन्नाथ का पुरा तक, ग्राम जेबराखेड़ा में 24 लाख 93 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य रामसेवक के मकान से द्वारिका के टयूवबैल तक, ग्राम अजनौधा में 24 लाख 97 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य सिद्धार्थ के मकान से तिवारी का पुरा की ओर तक, ग्राम गंजरामपुर में 24 लाख 83 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य रामप्रकाश के मकान से देवी सिंह के पुरा की ओर तक भूमिपूजन किया है।
इसीप्रकार ग्राम रिठौना में 24 लाख 87 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेतसड़क निर्माण कार्य सियाराम तोमर के घर से भूमिया के थान तक, ग्रांक भड़ौली में 24 लाख 48 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य कुम्हर पुरा से हवेली गांव एवं बदला प्रसाद के पुरा तक, ग्राम श्यामपुर खुर्द में 24 लाख 76 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेतसड़क निर्माण कार्य हनुमान मंदिर से गंगा सिंह के पुरा तक, ग्राम धनसुला में 24 लाख 48 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य पी.एम.जी.एस.वाय. रोड़ से अम्रत सरोवर पहंुच मार्ग तक, ग्राम कोलूआ में 24 लाख 62 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य कोलूआ से भोलाराम पुरा रोड़ तक, ग्राम कचनौधा में 24 लाख 34 हजार रूपये से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य कचनौधा से श्यामपुर खुर्द तक, ग्राम रिठौरा का पुरा में 24 लाख 57 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य क्षत्री से प्रकाश के कंुआ की ओर तक, ग्राम रानपुर में 24 लाख 65 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य रामनपुर रिठौरा की पुलिया तक, ग्राम डण्डौली में 24 लाख 50 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य अम्बाह डण्डौली मार्ग से बम्बा होते हुए डगरन का पुरा पुलिया तक, ग्राम नावली में 24 लाख 43 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य नावली से नंगपुरा तक, ग्राम गूंज में 24 लाख 76 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य दतिया सिद्ध स्थल मान्य मैन रोड तक, ग्राम लेपा में 24 लाख 38 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य लेपा से कोलूआ रोड तक, ग्राम कंुक्थरी में 24 लाख 56 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य किसन सिंह के घर से रमेश के खेत तक नंदन सिंह का पुरा तक, ग्राम तरेनी में 24 लाख 68 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य तरेनी से सरमन सिंह के पुरा की ओर तक भूमिपूजन किया है।
ग्राम रनेहरा में 24 लाख 56 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य अजय सिंह के घर से सोबरन कुआ के और खुशहाल पुरा तक, ग्राम परदुपुरा में 24 लाख 95 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य प्रधानमंत्री सड़क से नाहर पुरा की ओर तक, ग्राम कौंथर खुर्द में 24 लाख 48 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य नहर बंबा से लतुरी सिंह का पुरा तक, ग्राम उसेत में 24 लाख 91 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य तालाब से अजी मंदिर की ओर तक, ग्राम रछेड में 24 लाख 92 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य सड़क बीच का पुरा से आश्रम होते हुए मेन रोड तक, ग्राम कुर्रेठा में 24 लाख 56 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य बदन सिंह से महंत पुरा की ओर तक, ग्राम बारबाई में 24 लाख 98 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य संपर्क बरबाई में किया गया, ग्राम खेरली पोरसा में 14 लाख 62 हजार रूपये की लागत से सुदूर खेत सड़क निर्माण कार्य रछेड मेन रोड से सारूपुरा की ओर तक भूमिपूजन किया है।
मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक ने 18416.9 रूपये के लोकार्पण एवं भूमिपूजन किए
प्रदेश सरकार के सहयोग से मुरैना जिले में लगातार विकास कार्याे पर लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जा रहा है इसके तहत मुरैना जिले में शुक्रवार को 184 करोड़ 16 लाख 19 हजार रूपये की लागत से 167 निर्माण एवं विकास कार्याे का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना में एवं क्षेत्रीय विधायकों ने अपनी-अपनी विधानसभा में कार्यक्रम किए।
सामुदायिक भवन सुरजनपुर की रखी आधारशिला
मुरैना जनपद के ग्राम सुरजनपुर में सामुदायिक भवन की मांग लम्बे समय से चली आ रही थी जिसे आज भूमिपूजन किया गया इस भवन की लागत 1 करोड़ 64 लाख रूपये बताई गई है।