केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 100 डिजिटल विद्यालयों का किया शुभारंभ
केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 100 डिजिटल विद्यालयों का किया शुभारंभ
![](https://indiahulchal.com/wp-content/uploads/2023/10/53-2-780x470.jpg)
मुरैना 05 अक्टूबर 2023/केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि ग्वालियर के साथ-साथ मुरैना-श्योपुर भी शिक्षा के क्षेत्र में बढ़त बनाये हुये है। यह हम सबके के लिये गौरव की बात है। यह बात उन्होंने मुरैना कृषि उपज मंडी में ’’मेरा स्कूल-डिजिटल स्कूल’’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती आरती गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, गणमान्य नागरिक, कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, डीएफओ श्री स्वरूप दीक्षित, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले सहित बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह की महिलायें एवं स्कूल बच्चे, निक्षय मित्र मौजूद थे।
केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुरैना जिले में 100 स्कूलों को डिजिटल करने के लिये लोकार्पण किया गया है। डिजिटल स्कूलों के माध्यम से अब बच्चों को ऑनलाइन सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शिक्षा पहले ग्वालियर में देना प्रारंभ हुआ था, जो बच्चे डिजिटल शिक्षा ग्रहण करते थे, वे आज उच्च शिखर के मार्ग पर पहुंच गये है। इसी के तहत मुरैना जिले के 100 स्कूलों के प्राचार्यो को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने डिजिटल शिक्षा प्रारंभ की है। अब बच्चे डिजिटल टीव्ही के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के अभाव में बच्चे कहीं पिछड़ न जाये, इसलिये डिजिटल स्कूल हमारे बच्चों के भविष्य के अच्छे परिणाम देंगे।
केन्द्रीय कृषि, किसान कल्याण मंत्री श्री तोमर ने कहा कि स्व-सहायता समूहों की महिलायें स्वयं आत्मनिर्भर बनें, इसके लिये आजीविका मार्ट के द्वारा यहां पर प्रदर्शनी लगाई गई है, इस प्रदर्शनी में लोगों को अचार, पापड़, शहद सहित अन्य सामग्री सस्ती दारों पर प्राप्त होगी। अगर हम और आप उन शहद, पापड़ को खरीदते है, तो उनमें स्वाद कहीं मॉलों में मिलने वाली सामग्री से बेहतर होगा। समूह की महिलाओं से अगर सामग्री खरीदते है, तो उनकी भी आजीविका चल निकलेगी। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने समूह की महिलाओं को 5 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि का चैक प्रदान किया। वहीं समूह की महिलाओं को स्कूटी की चाबी भी भेंट की।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि नेशनल सीट कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को मैं धन्यवाद देना चाहूंगा, कि उन्होंने मुरैना, श्योपुर के लगभग 4 हजार 470 क्षय रोगी मरीजों को गोद लिया है। उनको पोषण आहार की ढलिया उपलब्ध कराई जा रही है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच थी, कि स्वच्छता में घर-घर शौचालय बनवाये जायें, तो आज यहां सभी के घर शौचालय बन चुके है। इसके बाद उन्होंने महिलाओं की पीढ़ा को सुना। हर घर में गरीब महिला को उज्जवला योजना का कनेक्शन दिया। उन्होंने गरीब, मजोले, तबके के लोगों को बीमारी से पीड़ित देखा, तो उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड 5 करोड़ लोगों को देने का निर्णय लिया। आज 50 हजार लोग 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क ईलाज करा रहें है। हर घर में बिजली रहे, इसके लिये उन्होंने रोशनी का प्रबंध किया। उन्होंने कहा कि भारत में वैज्ञानिकों का असफल होना, प्रधानमंत्री के लिये चिंतनीय विषय था, किन्तु हमारे की देश के वैज्ञानिकों ने दक्षिणी धु्रव चांद पर तिरंगा लहराया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने टीबी मुक्त भारत बनाने का निर्णय लिया। इसके तहत यह अभियान जोर-सोर से चल रहा है। लोगों को निःशुल्क दवाईयां, 700 रूपये के पोषण आहार की ढ़लिया प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले एवं इस वर्ष भी 1200 लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराये, लोगों को रोशनी देने का काम किया है। समूह की महिलायें अपना अच्छा कार्य करें, आत्मनिर्भर बनें। ताकि अपने परिवार को स्वावलम्बी बना सके। डिजिटल विद्यालय बनाने में मुस्कान फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल चूल परिवर्तन करने का प्रयास किया है। यहा हमारे लिये लाभकारी होगा। आने वाला कल डिजिटेलाइशन होगा। उन्होंने ग्राम्य हाट मुरैना आजीविका बाजार का रिबिन काटकर शुभारंभ किया।