केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों से किया हुआ अपना वायदा पूरा करवाया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों से किया हुआ अपना वायदा पूरा करवाया
कल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल
में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक कार्यक्रम पर पूरे प्रदेश के राजनीतिक विश्लेषकों की नज़र थी । कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम अतिथि शिक्षकों के साथ था । वही अतिथि शिक्षक जो लगातार अपनी माँगो के लिए प्रदर्शन करते रहते है और ये वही अतिथि शिक्षक है जिन्होंने साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाक़ात की थी । और इस मामले को लेकर उस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमल नाथ में ज़ुबानी जंग हुई थी जो बाद में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार जाने का मुख्य कारण बना ।
अब नई शिवराज सिंह चौहान जी की सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद से बनी है – बहुत समय से अतिथि शिक्षक अपनी माँगो को लेकर आशा कर रहे थे । और लगातार ढाई सालों से वो इसके लिए समय समय पर अपनी माँग विभिन्न माध्यमों से उठा रहे थे । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कई बार सरकार बनने के बाद पुनः अतिथि शिक्षकों से मिले थे व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनकी उचित माँगो पर ध्यान देकर मान लेने की बात की थी । और सूत्रों के मुताबिक़ चुनाव से पूर्व अतिथि शिक्षकों की माँगो का मानने का श्रेय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है क्यूँकि उन्होंने शिवराज को व केंद्रीय नेतृत्व को हाल में कई बार इस विषय पर ध्यान दिलाया था । इन माँगो को पूर्ति होना 68 हज़ार अतिथि शिक्षकों के लिए बहुत अच्छी खबर है , व अब इन्हें प्रतिमाह पहले से दोगुना मानदेय मिलना व शिक्षक भर्ती भर्ती में पचास प्रतिशत आरक्षण इनकी सभी परेशानियों का हल व सम्माजनक जीवन की पूर्ति करेगा ।