केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर आज मुरैना में विकास कार्यो का शिलान्यास करेंगे

केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर आज मुरैना में विकास कार्यो का शिलान्यास करेंगे

मुरैना 05 अक्टूबर 2023/केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 6 अक्टूबर 2023 को अम्बाह, जौरा, सुमावली में विभिन्न निर्माण विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 6 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे ग्राम सिरसोद ग्वालियर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर मुरैना के अम्बाह पहुंचकर विभिन्न निर्माण विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। जिसमें सांसद निधि द्वारा पोरसा मंडी में निर्मित किसान भवन, पोरसा मंडी में जिम, ककरारी पुल, तरसमा पुल, सिकरोड़ी-तुतवास पुल, गोपी का सब स्टेशन, सांसद निधि के विकास कार्य, नगर परिषद पोरसा के विकास कार्य एवं केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी के अन्तर्गत ग्राम रतनबसई मुरैना में स्वीकृत निर्माण हॉटीकल्च कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर दोपहर 1ः30 बजे ग्राम अहरोली जौरा विधानसभा क्षेत्र में एबी नहर से केनाल रोड़ रैलिंग कार्य, क्वारी नदी अरहेला पुल, सुजानघड़ी भरी पुल, सोन नदी का पुल, चिन्नोनी, करेरा, अहरोली में भूमिपूजन करेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर दोपहर 2ः30 बजे सुमावली विधानसभा क्षेत्र के बागचीनी के तहत सुमावली में 50 बैड अस्पताल, बागचीनी चौखट्टा देवगढ़ रोड़, छुलावल क्वारी नदी पुल, हड़वांसी में हाईस्कूल, सुदूर सड़क एवं एमएस रोड़ से नंदपुरा केनाल व्हाया बागचीनी रोड़ का भूमिपूजन करेंगे। शेष कार्यक्रम केन्द्रीय मंत्री के अनुसार आगे जारी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button