यह चुनाव किसी पार्टी का नहीं बल्कि मप्र के भविष्य का है – कमलनाथ पूर्व सीएम ने कहा भगवान राम मंदि᠋र किसी एक का नहीं सबका है
यह चुनाव किसी पार्टी का नहीं बल्कि मप्र के भविष्य का है – कमलनाथ पूर्व सीएम ने कहा भगवान राम मंदि᠋र किसी एक का नहीं सबका है
भोपाल। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरूवार को अपने निवास शिकारपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि ‘मुझे प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा विश्वास है। यह चुनाव किसी पार्टी और विधायक का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के भविष्य का है। इसका फैसला जनता करेगी।’उन्होंने यह भी कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है क्योंकि प्रदेश की जनता अब भाजपा के कुशासन से त्रस्त हो गई है। यही कारण है कि जनता खुद अब परिवर्तन चाह रही है।
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कहा, ‘मुझे घेर लें, 40 साल छिंदवाड़ा की जनता ने मुझे वोट नहीं, बल्कि अपना प्यार दिया है।’ श्री नाथ ने टिकट बदलने की बात को लेकर कहा कि जहां के प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से इनकार किया, उसका टिकट बदल गया है। कहीं – कोई दिक्कत नहीं है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि – प्रदेश में समाजवादी पार्टी और जेडीयू से गठबंधन के हमने पूरा प्रयास किया, सीटों के चयन को लेकर बात नहीं बन पाई।
राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर कमलनाथ ने कहा कि ये इस तरह से बात कर रहे हैं जैसे कि यह राम मंदिर भारतीय जनता पार्टी का हो। राम मंदिर हमारे देश का मंदिर है। हमारे सनातन धर्म का बहुत बड़ा धर्म चिन्ह है। ये किसी पार्टी का मंदिर नहीं है।मंदि᠋र भगवान राम का है और राम सभी के हैं।
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा के घर ईडी की रेड को लेकर कमलनाथ ने कहा कि मतदाता सब देख रहे हैं, ये जो चाहें, करें। निशा बांगरे को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
कमलनाथ आज अपना नामांकन भरेंगे
गौर करने वाली बात यह है कि कमलनाथ दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे है, इससे पहले साल 2019 में उन्होंने कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली बार छिंदवाड़ा विधानसभा से उपचुनाव लड़ा था जिसमें उन्होंने विवेक बंटी साहू को चुनाव हराया था। कमलनाथ की रैली में हजारों कार्यकर्ता जुटेंगे इसको लेकर तैयारी की गई है।आज गुरूवार को पूजन करने के बाद कमलनाथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे।