प्रदेश में अभी आगामी दो दिन और पडेगी कड़ाके की ठंड, पाला; मौसम वैज्ञानिकों ने कहा महाकौशल और ग्वालियर में बारिश के आसार
प्रदेश में अभी आगामी दो दिन और पडेगी कड़ाके की ठंड, पाला; मौसम वैज्ञानिकों ने कहा महाकौशल और ग्वालियर में बारिश के आसार
भोपाल। मध्य भारत और मध्यप्रदेश में आगामी दो दिनो तक और कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 2 दिन तेज सर्दी पड़ने का अनुमान जताया है। ऐसे में गेहूं, चना और दूसरी फसलों को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में बुधवार रात पचमढ़ी में तापमान 3.0 डिग्री पहुंच गया। यहां की रात सबसे सर्द रही।
रिकार्ड की गई जानकारी के आधार पर देखा जाये तो खजुराहो में न्यूनतम पारा 3.4, नौगांव में 4.5, उमरिया में 4.9, दतिया और राजगढ़ में 5.0 डिग्री रहा। नरसिंहपुर (10.6°), नर्मदापुरम (10.6°), टीकमगढ़ (10°) को छोड़ प्रदेश के सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 10° से नीचे रिकॉर्ड हुआ।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 25 जनवरी को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंच रहा है। इसके 2 दिन बाद एक और ऐसा ही सिस्टम आ सकता है। इनका असर मध्यप्रदेश में भी हो सकता है। इससे अगले 5 दिन में मौसम के दो बार बदलने का अनुमान है। 25 या 26 जनवरी से एक-दो दिन महाकौशल और ग्वालियर-चंबल संभागों में हल्की बारिश भी हो सकती है।
5 डिग्री से कम होगा तो पाला पडेगा
मौसम के जानकारों का कहना है कि जहां रात का पारा 5 डिग्री से कम होगा तो यह तय है कि पाला पडेगा । इससे पौधों पर बर्फ जमने लगती है और वो झुलस जाते हैं।