धनतेरस पर बाजारों में रौनक:कार-बाइक्स शोरूम पर उमड़े खरीदार, सोना-चांदी के गहनों की भी जमकर बिक्री
धनतेरस पर बाजारों में रौनक:कार-बाइक्स शोरूम पर उमड़े खरीदार, सोना-चांदी के गहनों की भी जमकर बिक्री

भोपाल । पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत अब हो चुकी है। बाजारों में रौनक और खरीदारी जमकर हो रही है। राजधानी की बाजारों में ग्राहकों की जमकर भीड़ है। कार-बाइक्स के शोरूम पर खरीदारों की भीड़ लगी है। वहीं, ज्वैलर्स की दुकानों पर लोग सोना-चांदी के गहनों की खरीदारी कर रहे हैं। मकान-प्लॉट की रजिस्ट्री कराने लोग रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे हैं। फेस्टिवल के चलते पुराने शहर के बाजार हो या न्यू मार्केट, 10 नंबर मार्केट, कोलार, बिट्टन मार्केट। सभी बाजार ग्राहकों से आबाद हैं।
राजधानी के बाजारों में व्यापारियों का कहना है कि कोरोना काल के बाद पहली बार ऐसी रौनक है। इसके चलते ही धनतेरस पर धन भी खूब बरसेगा। करीब 1200 कारें, 5 हजार से ज्यदा बाइक बिकीं , तो 400 के आसपास प्रॉपर्टी के सौदे भी हुए। अपने मनपसंद मॉडल की कार-बाइक की बुकिंग एक महीने पहले से हो चुकी है। सराफा, बर्तन, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में भी खूब कारोबार होगा।
बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं
धनतेरस से पहले ही गुरुवार को बाजारों में पैर रखने की जगह तक नहीं मिली। न्यू मार्केट में रात 11 बजे तक ग्राहकों की भीड़ रही। यही स्थिति लखेरापुरा, सराफा, रोशनपुरा, आजाद मार्केट, जुमेराती, जनकपुरी, मंगलवारा, बुधवारा, कोलार, बिट्टन मार्केट, 10 नंबर मार्केट आदि बाजारों में भी रही। आज दोपहर से बाजारों में भीड़ है।