मप्र बीजेपी में डिप्टी सीएम का कभी कोई कल्चर नहीं रहा – भार्गव; गोपाल भार्गव बोले कि नई सरकार मेरिट के आधार पर बनेगी
मप्र बीजेपी में डिप्टी सीएम का कभी कोई कल्चर नहीं रहा – भार्गव; गोपाल भार्गव बोले कि नई सरकार मेरिट के आधार पर बनेगी
भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद और सरकार गठन को लेकर अभी मंथन का दौर जारी है। किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है बीजेपी । इन तमाम प्रयासों के बीच प्रदेश के कई दिग्गज नेता दिल्ली में डटे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंंधिया , नरेंद्र सिंह तोमर , कैलाश विजयवर्गीय ,प्रहलाद पटेल और गोपाल भार्गव जैसे नाम प्रमुख हैं। बता दें कि ये वडे नेता दिल्ली में रहकर वरिष्ठ नेताओं से मेल-मुलाकात कर रहे हैं और अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं।सागर जिले की रहली विधानसभा सीट से नौंवी बार विधायक व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके गोपाल भार्गव ने तो अंगद की तरह पांव ही जमा लिया है दिल्ली में ।
मीडिया कर्मियों ने जब उनसे पूछा तो उनका कहना था कि पार्टी हाईकमान तय करेगा। वह जो भी निर्णय करता है, सोच-समझकर करता है। विधानसभा चुनाव में जिस तरह से मोदी जी, अमित शाह, नड्डा जी ने पूरी रणनीति बनाई, उसी की बदौलत मप्र में भाजपा को दो तिहाई बहुमत मिला। मैं यह कह सकता हूं कि मप्र में जो नई सरकार बनेगी, वह हाईकमान के मेरिट के आधार पर बनेगी। इसमें कौन रहता है, कौन नहीं रहता ये सेकेंडरी है। सबसे पहले हम लोगों के लिए लोकसभा की सभी 29 सीटें जीतना-जिताना आवश्यक है। ये काम हम लोग करेंगे।
श्री भार्गव ने यह भी कहा कि पिछली बार जब मैं नेता प्रतिपक्ष था, तब शिवराज सिंह चौहान और तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के साथ पूरे मध्यप्रदेश का दौरा किया था। मोदी जी का माहौल था तो 29 में से 28 सीटें हमें मिली थीं। मुझे विश्वास है कि इस बार सभी 29 सीटें जीतने में हम सफल रहेंगे। इसमें कोई शंका नहीं होना चाहिए।