आने वाला समय हिन्दी का है, जो हिन्दी नहीं जानेगा, वह पिछड़ेगा – विभागाध्यक्ष डॉ. व्ही.के. अग्रवाल

आने वाला समय हिन्दी का है, जो हिन्दी नहीं जानेगा, वह पिछड़ेगा - विभागाध्यक्ष डॉ. व्ही.के. अग्रवाल

शासकीय स्नातकोत्तर उत्कृष्ट महाविद्यालय मुरैना में हिन्दी पखवाड़े का हुआ शुभारंभ

मुरैना 14 सितम्बर 2023/हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी विभाग के तत्वाधान में शासकीय स्नातकोत्तर उत्कृष्ट महाविद्यालय मुरैना में 14 से 30 सितम्बर तक चलने वाले हिन्दी पखवाड़े का गुरूवार को शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय स्नातकोत्तर उत्कृष्ट महाविद्यालय मुरैना के प्राचार्य डॉ. किशोर अरोड़ा ने की।

कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. व्हीके अग्रवाल ने कहा कि आने वाला समय हिन्दी का है, जो हिन्दी नहीं जानेगा, वह पिछड़ेगा। समय रहते हिन्दी को आत्मसात कर लेने में ही भलाई है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आने वाली सदी हिन्दी की है। विभाग की प्राध्यापक डॉ. साधना दीक्षित ने हिन्दी के वर्तमान स्वरूप और उपयोग की सरलता को रेखांकित करते हुये हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला। अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. बीएस चौहान ने हिन्दी के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुये फादर कामिल बुलके का उदाहरण प्रस्तुत किया। इतिहास विभाग के अन्य प्राध्यापक डॉ. आर. भारद्वाज ने हिन्दी प्रयोग की सरलता और वैज्ञानिकता पर अपनी वक्तत्व दिया।

प्राचार्य डॉ. अरोड़ा ने हिन्दी प्रयोग की सरलता वैज्ञानिक एवं तकनीकी विषयों में बताते हुये हिन्दी प्रगति को बताया। कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. एसपी शर्मा, डॉ. अलका वार्ष्णेय, सुनीता गुर्जर, डॉ. संगीता तोमर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉ. शशि अवस्थी एवं संचालन सहायक प्राध्यापक हिन्दी श्री प्रताप सिंह शाक्य ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button