जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों के 2049 मतदान केन्द्रों के लिए सामग्री लेकर दल रवाना – शुक्रवार को होगा मतदान
विधानसभा निर्वाचन – 2023
जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों के 2049 मतदान केन्द्रों के लिए सामग्री लेकर दल रवाना – शुक्रवार को होगा मतदान
कलेक्टर श्री सिंह ने अपनी देखरेख में सामग्री वितरित कराए
प्रेक्षकों ने भी व्यवस्था का निरीक्षण किया
भोपाल: 16 नवंबर 2023
विधानसभा निर्वाचन – 2023 के तहत 17 नवंबर को होने वाले निर्वाचन के मतदान के लिए गुरूवार को भोपाल जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए सामग्री लेकर मतदान दल लाल परेड मैदान से रवाना हुए। सुबह साढ़े 7 बजे से सामग्री वितरण कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल श्री आशीष सिंह की देखरेख में संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग आफीसरों ने मतदान दलों को रवाना किया। प्रेक्षकगणों ने मतदान सामग्री वितरण की सुगम व्यवस्था का निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया।
मतदान सामग्री वितरण स्थल लाल परेड मैदान और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों की मतदान सामग्री वितरण की सुगम व्यवस्था की गई थी। मतदान दलों को सामग्री मतदान केन्द्र वार लगाए गए टेबल पर ही उपलब्ध करवाई गई। मतदान दलों ने जिला प्रशासन की सुगम व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। मतदान दलों को वीवीपेट, बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट भी उनके टेबल पर ही पहुँचाई गई जिससे किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। लगभग साढ़े 10 बजे से मतदान दलों और पुलिस बल को लेकर वाहन मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए।
लाल परेड मैदान पर सामग्री वितरण के लिए बैरसिया के लिए 9 काउंटर, भोपाल उत्तर के लिए 9 काउंटर, नरेला के लिए 11 काउंटर, भोपाल दक्षिण पश्चिम के लिए 8 काउंटर, भोपाल मध्य के लिए 8 काउंटर, गोविंदपुरा के लिए 13 काउंटर और हुजुर के लिये 12 काउंटर बनाए गए थे। इन काउंटर के सामने ही मतदान केन्द्र पर टेबल लगाई गई थी जहाँ मतदान दलों ने सामग्री प्राप्त की और मिलान भी किया।
भोपाल कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण एवं सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। कलेक्टर ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के काउंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान दल में लगे अधिकारियों तथा कर्मचारियों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने सामान्य प्रेक्षकों को भी संपूर्ण व्यवस्था का निरीक्षण करवाया।
मतदान दल सामग्री लेकर बैरसिया विधानसभा के 270 भोपाल उत्तर के 246, नरेला के 332, भोपाल दक्षिण पश्चिम के 235, भोपाल मध्य के 245, गोविंदपुरा के 373 और हुजूर विधानसभा के 348 यानि कुल 2049 मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। भोपाल नगर के मतदान केन्द्रों में इन दलों का पहुँचना भी प्रारंभ हो गया है। मतदान सामग्री वितरण का कार्य पारदर्शी और सुगम तरीके से संपन्न हुआ।
सातों विधानसभा क्षेत्रों में 2049 ईवीएम एवं वीवीपेट का उपयोग होगा। अतिरिक्त रूप से 20-20 प्रतिशत कंट्रोल और बैलेट यूनिट के अलावा 30 प्रतिशत वीवीपेट रिजर्व रखी गई है। जिले में 300 आदर्श और 111 महिला मतदान केन्द्र भी बनाए गए हैं।