कैलाश पर तल्ख सुरजेवाला का तंज –
कैलाश पर तल्ख सुरजेवाला का तंज –
![](https://indiahulchal.com/wp-content/uploads/2023/10/09.jpg)
जिसे बंगाल ने खारिज किया है उसे यहां भी जनता खारिज कर देगी
भोपाल। चुनाव की तारीखों का भ्ले ही एलान न हुआ हो लेकिन दलों के नेताओं के बीच एलान जबरदस्त होने लगे हैं। कांग्रेस महासचिव और मप्र कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और मालवा के मुखिया कैलाश विजयवर्गीय पर जोरदार तंज कसा है।दरअसल कैलाश विजयवर्गीय के कांग्रेस को सनातन विरोधी कहने वाले बयान पर सुरजेवाला ने पलटवार किया है और कहा है कि वे बंगाल से खारिज होकर आए, अब दिल्ली से भी खारिज हो गए, अब आने वाले दिनों में इंदौर की जनता भी खारिज कर देगी। वो ऊल-जलूल बयान देते हैं, उनके बयान उनको मुबारक।
जातिगत जनगणना की किया पैरवी –
सुरजेवाला ने इन दिनों देश भर में चर्चा का विष् य बनी जातिगत जनगणना की बात को आगे वढाया है। उन्होनें जातिगत जनगणना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को घेरा। कहा-मोदी जी भटकते भी बहुत हैं भटकाते भी बहुत हैं। इधर-उधर की बात ना करें हमको तो डायरेक्ट बतायें कि जातिगत जनगणना चाहते हैं कि नहीं। सीएम शिवराजसिंह चौहान को लेकर कहा वे डरपोक हैं, घबराए हुए हैं। जातिगत आरक्षण के मुद्दे के पर कुछ क्यों नहीं बोल रहे। ऐसी स्थिति में सीएम शिवराजसिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने पिछड़े के आरक्षण को सिरे से ख़ारिज कर रखा है। ओबीसी विरोध भाजपा के डीएनए में है। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी बेची जाती है। कांग्रेस सामाजिक परिवर्तन के लिए एमपी के साथ साथ अन्य राज्यों में भी सत्ता पर काबिज होना चाहती है। चोरी की सरकार बनाने वालों और मंडी लगाकर विधायक ख़रीदने वालों को जनता इस बार सत्ता से बाहर कर देगी।
मुखरता से यह भी कहा –
– मध्यप्रदेश ने पूरी सरकार चोरी होते देखी है। इन चोरों से हम लड़ेंगे। हम सरकार चोरी हो जाये लेकिन प्रजातंत्र न चोरी हो हम इसकी लड़ाई लड़ते हैं।
– शिवराज को साढ़े 18 साल से बहनों की याद क्यों नहीं आई।
– उज्ज्वला बहनों ने गैस सिलेंडर नहीं भरवाया।
– लाड़ली बहना योजना का जो पैसा दिया जा रहा है उसको चुनावी साल और एक महीने में सरकार द्वारा लॉलीपॉप बताया।
– शिवराज को मोदी दरबार से सबने मिलकर निपटवा दिया।
– बीजेपी में कुनबा घानी (सिर फुटव्वल) का खेल चल रहा है।