(खुशियों की दास्ताँ) श्रीमती सुषमा परमार को लाड़ली बहना योजना की चौथी किश्त की राशि मिलने परमुख्यमंत्री ने खुशियों को दोगुना कर दिया
(खुशियों की दास्ताँ) श्रीमती सुषमा परमार को लाड़ली बहना योजना की चौथी किश्त की राशि मिलने परमुख्यमंत्री ने खुशियों को दोगुना कर दिया
मुरैना 11 सितम्बर 2023/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के माध्याम से प्रदेश भर की करोड़ो लाड़ली बहनों के खातों में एक-एक हजार रूपये की चौथी किश्त की राशि अंतरित कर खुशियों को दोगुना कर दियाहै।
नगर निगम मुरैना के वार्ड क्रमांक 11 सिद्धनगर की निवासी लाड़ली बहना श्रीमती सुषमा परमार ने बताया किप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं हम सब बहनों के लाड़ले भाई श्री शिवराज सिंह चौहान ने हम जैसे गरीब परिवारों का ध्यान रखते हुए माह जून में 10 तारीख को एक हजार रूपये, जुलाई माह में भी 10 जुलाई को एक हजार रूपये, अगस्त माह में 10 तारीख को एक हजार और रक्षाबन्धन के पूर्व 250रूपये सितम्बर माह की 10 तारीख को भी एक हजार रूपये की राशि खाते मे भेजकर हमारी आर्थिक समस्याओं का निराकरण कर दिया है। मैं एवं मेरा परिवार सदैव मुख्यमंत्री जी के प्रति कृतज्ञ रहेगा। लाड़ले भईया की सहृदयता के लिए हम सब धन्यवाद देते है।
डी.डी.शाक्यवार