सीधी – केदार शुक्ला मैदान में उतरे तो भाजपा को होगा नुकशान पेशाब कांड के कारण कटा टिकिट, जातीय आधार पर बडा नुकशान
सीधी – केदार शुक्ला मैदान में उतरे तो भाजपा को होगा नुकशान पेशाब कांड के कारण कटा टिकिट, जातीय आधार पर बडा नुकशान
भोपाल। राजनीति में कब पासा पलट जाये कहा नहीं जा सकता। सीधी पेशाब कांड के कारण भाजपा के केदार शुक्ला का टिकिट कट गया और अब वे बगावती होकर चुनाव लडने जा रहे हैं। यदि केदार शुक्ला चुनाव लडते हैं तो निश्चित तौर पर यह नुकशान भाजपा को ही उठाना पडेगा। बता दें कि केदार की जगह इस बार स्थानीय सांसद रीति पाठक को टिकिट दिया है।
केदार की नाराजगी पडेगी भारी –
केदार शुक्ला बहुत बरिष्ठ पार्टी के वधिायक और कार्यकर्ता हैं। बताया जा रहा है कि ऐसे में उनकी नाराजगी भाजपा को भारी पडेगी। मौजूदा हालात यह है कि टिकट न मिलने से नाराज मौजूदा विधायक ने पार्टी के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। इसके बाद अब इन अटकलों का दौर शुरु हो गया है कि शायद वो कांग्रेस में जा सकते हैं। हालांकि अभी खुद उन्होने ये नहीं बताया है कि वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगे या फिर किसी राजनीतिक दल में शामिल होंगे लेकिन उनके चुनाव लड़ने का नुकसान बीजेपी को हो सकता है। इससे बीजेपी के वोट बंटने की आशंका है और इसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ सकता है इसमें कोई दो राय नहीं ।