डबरा स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन
डबरा स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन
आज दिनांक 13.09.2023 को डबरा स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार एवं वरि. संरक्षा अधिकारी अतुल यादव के मार्ग दर्शन में संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया | इस दौरान आयोजित संरक्षा संवाद में गाड़ी संचालन के दौरान, स्पैड पर विशेष प्रकाश डाला गया, साथ ही अन्य विषयों पर जैसे कि प्वाइंट एण्ड क्रासिंग, शंटिंग के दौरान ली जाने वाली सावधानी, इंजीनियरिंग ब्लॉक, पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के समय बरती जाने वाली सावधानियाँ, ओएचई मेंटिनेन्स तथा कैटल रन ओवर होना, हाँट एक्सल इत्यादि के विषयो पर चर्चा की गई। इस आयोजन में पंकज मोहन, आर सी वर्मा, एम एल मीना एवं संरक्षा सलाहाकार एस के गुप्ता व ए के दत्ता सहित लगभग 60 पर्यवेक्षकों, एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।