सोम ग्रुप पर कार्रवाई में खुलासा – गार्ड और सुपरवाइजर के खातों में डाले पैसे; टैक्‍स चोरी का मामला गंभीर , अधिकारियों की जांच टीम जुटा रही सभी कागजात

सोम ग्रुप पर कार्रवाई में खुलासा – गार्ड और सुपरवाइजर के खातों में डाले पैसे; टैक्‍स चोरी का मामला गंभीर , अधिकारियों की जांच टीम जुटा रही सभी कागजात

भोपाल।सोम ग्रुप पर बीते दो दिन पहले से चल रही कार्रवाई अभी भी जारी है।आज तीसरा दिन है। बता दें कि अब तक की जांच में सामने आया है कि ग्रुप ने बोगस खातों से कर्मचारियों के खातों में राशि जमा की जाती थी। शैल कंपनियों से मनी ट्रांजेक्शन का भी खुलासा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार कंपनी में काम करने वाले इलेक्ट्रिशियन, सेल्समैन, गार्ड, सुपरवाइजर और अन्य कर्मचारियों के नाम पर इन्वेस्टमेंट किया गया है। आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफर) रजिस्ट्रेशन के चलते यह सारा खेल किया है। ग्रुप में रिटेलरशिप का काम किए जाने की भी जानकारी सामने आई है।

अलग ठिकानों पर कार्रवाई हुई 
आयकर विभाग ने सोम ग्रुप के ठिकानों पर मंगलवार तड़के छापेमारी की। देश के पांच राज्यों में अलग-अलग ठिकानों पर हुई कार्रवाई में अफसरों को एक दर्जन से अधिक लॉकर्स का पता चला है। ये ग्रुप के मालिकों के अलावा कंपनी के अधिकारियों के नाम पर हैं। इन लॉकर्स से जेवरात और भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। हालांकि, कितनी नकदी और जेवरात मिले हैं, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

भोपाल से लगी केरवा में बनी कोठी में जांच
शैल कंपनियों के ग्रुप के अधिकारी मनी ट्रांजेक्शन करते रहे हैं। ग्रुप संचालक जगदीश अरोड़ा की केरवा डैम के पास विशाल कोठी वात्सल्य में जांच चल रही है। ग्रुप के अधिकारियों के यहां से अन्य सभी तरह के ट्रांजेक्शन की भी जांच आयकर अधिकारियों की टीम कर रही है।

अभी तक तो 20 लग्जरी कारें मिलीं
आयकर विभाग के अफसरों को जांच के दौरान ग्रुप के मालिकों और अफसरों के यहां 15 से 20 लग्जरी कारें मिली हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। इन सबके मामले में भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही अफसर पैसों के इन्वेस्टमेंट के विदेशी कनेक्शन की भी तलाश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button