मेरे कार्यकाल में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने भरपूर सहयोग दिया – संयुक्त संचालक श्री डी.डी.शाक्यवार
जनसम्पर्क परिवार एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने दी भावभिनी विदाई
मुरैना 31 अक्टूबर 2023/संयुक्त संचालक जनसम्पर्क श्री डी.डी.शाक्यवार ने कहा है कि मेरा कार्यकाल मुरैना में तीन चरणों में रहा। मुरैना की प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने भरपूर सहयोग दिया। मेरे लिये यह अमूल्य समय था, जिसको मैं सदैव याद रखंूगा। यह बात उन्होंने अर्द्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होते समय अपने उद्बोधन में कही। वरिष्ठ पत्रकार श्री रामवरण शर्मा, श्री राजकुमार दुबे, एवं श्रीमती कुसुम शाक्यवार मंचासीन थीं। कार्यक्रम का संचालन श्री सुधीर आचार्य ने किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार श्री रामवरण शर्मा ने कहा कि श्री शाक्यवार साहब ने मुरैना में अपना कार्यकाल बेदाग निभाया है। मैं उनकी शेष जिम्मेदारियों के लिये उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
श्री राजकुमार दुबे ने कहा कि श्री शाक्यवार साहब का कार्यकाल सराहनीय रहा है। उनका पत्रकारों से आपसी तालमेल मधुर रहें है। उनकी पूरे कार्यकाल की मैं प्रशंसा करता हूं। श्री शाक्यवार साहब अपनी जिम्मेदारियों का सर्विस काल में पूर्ण नहीं कर पायें हों, उन्हें सेवानिवृत्त के बाद अवश्य पूर्ण करें। शेष समय परिवार को दंे, ताकि वे अपनी पूर्ण जिम्मेदारियों को भलिभांति पूर्ण कर सकें।
श्री राजकिशोर श्रीवास्तव ने कहा कि श्री शाक्यवार साहब पूरा कार्यकाल बेदाग रहा, उन्होंने अपनी लेखनी से शासन की योजनाओं को अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। श्री शाक्यवार ने 39 वर्ष 11 माह शासन की सेवा की।
इस अवसर पर जनसम्पर्क परिवार के श्री रामनिवास सिंह टुण्डेलकर, वरिष्ठ पत्रकार श्री रामवरण शर्मा, श्री राजकुमार दुबे, श्री सतेन्द्र शर्मा, श्री विनोद वर्मा, श्री राजकिशोर श्रीवास्तव, श्री सोनेन्द्र सिंह सिकरवार, श्री दुष्यंत सिकरवार, श्री आकाश शर्मा, श्रीमती ऊषा सिकरवार, श्री राजकुमार तोमर, श्री नीरज खेमरिया, श्री हरिओम शर्मा, श्री संतोष शर्मा, श्री नीरज शिवहरे, श्री दिलीप दीक्षित, श्री शमा उद्दीन शमा, श्री विनोद, श्री राजेन्द्र, श्री रामदीन, श्री नरेन्द्र प्रजापति, श्रीमति लक्ष्मी अर्गल, श्री रवि, श्री नीलेश और श्री शाक्यवार साहब के पूरा परिवार के लोग मौजूद थे।
–00–