30 जून को होगी MP PSC की राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा, गाइडलाइन जारी
30 जून को होगी MP PSC की राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा, गाइडलाइन जारी
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 30 जून को होने वाली राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रदेश के 10 जिलों में केंद्र बनाए जाएंगे और इनमें दो सत्रों में परीक्षा होगी। उम्मीदवार भी इसके लिए जोर-शोर से तैयारी में जुट गए हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) जून अंतिम सप्ताह में राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023 करवाने जा रहा है आयोग की तैयारी अंतिम चरण में है 30 जून को दस जिलों में परीक्षा होगी 140 पदों के लिए 2961 उम्मीदवार इन केंद्रों पर परीक्षा देंगे। आयोग ने उम्मीवारों को एडमिट कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है परीक्षा दो सत्रो में आयोजित होगी। आयोग के मुताबिक परीक्षा संबंधित गाइडलाइन भी जारी की जा चुकी है।
17 दिसंबर को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 आयोजित की गई थी महीनेभर के भीतर आयोग ने परिणाम जारी कर दिया। ओबीसी आरक्षण के चलते आयोग ने 87-13 प्रतिशत के आधार पर परिणाम निकाला, जिसमें मुख्य और प्राविधक सूची बनाई गई। 140 पदों के लिए 2961 उम्मीदवारों का चयन किया गया। 12 पद सहायक वन संरक्षक और 126 वन क्षेत्रपाल के रखे गए हैं।
रिजल्ट जारी होने के सप्ताहभर बाद ही आयोग ने फरवरी 2024 में मुख्य परीक्षा करवाने का फैसला लेकर इसकी सूचना जारी कर दी थी, मगर अभ्यर्थियों ने जल्द परीक्षा करवाने से तैयारी अधूरी रहने की बात कहते हुए विरोध किया था।