मोदी के चित्रकूट दौरे से थमेंगी विंध्‍य की असंतोष की बयार आज 27 को मोदी सतना में , रामभद्राचार्य से होगी मुलाकात

मोदी के चित्रकूट दौरे से थमेंगी विंध्‍य की असंतोष की बयार आज 27 को मोदी सतना में , रामभद्राचार्य से होगी मुलाकात

भोपाल। विधानसभा चुनाव के समय देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल यानि कि 27 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी सतना जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट आएंगे। उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर एएसएल रिहर्सल भी की गई। पीएम नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर को दोपहर सतना जिले के चित्रकूट पहुंचेंगे। पीएम के साथ प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। हालांकि पीएम की यह यात्रा पूरी तरह गैर राजनीतिक बताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धार्मिक नगरी चित्रकूट में अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम भाग लेंगे। हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पीएम के चित्रकूट आने से चुनावी लाभ नहीं मिलेगा। खबर है कि पीएम मोदी मफतलाल की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वे सद्गुरु सेवा संघ के कर्मचारियों को संबोधित करेंगे और सद्गुरु सेवा संघ के अस्पताल की व्यवस्था देखने के बाद नई विंग के पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

रामभद्राचार्य से होगी मोदी की मुलाकात
चित्रकूट के दौरे पर आ रहे मोदी की मुलाकात तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से भी होगी।
सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा,एसपी आशुतोष गुप्ता,सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव चित्रकूट में पीएम के आगमन को लेकर तैयारियों की स्वयं निगरानी कर रहे हैं।

मोदी का चित्रकूट दौरा गैर राजनीतिक
पीएम मोदी का यह चित्रकूट दौरा गैर राजनीतिक बताया जा रहा है लेकिन चुनावी सीजन में उनके आगमन के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी का ये दौरा भाजपा में चल रही असंतोष की बयार को रोकने में भी मददगार हो सकता है।ऐसे में विंध्‍य प्रदेश में भाजपा में अंदरूनी कलह को रोकने में पीएम मोदी की यात्रा काफी सहायक साबित हो सकती है। बता दें कि समूचे विंध्‍य में वि धान सभा की कुल 30 सीटें आती हैं जिसमें विगत चुनावों में भाजपा को कुल 24 सीटें मिलीं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button