MG कॉमेट ईवी स्मार्ट लुक के साथ मार्केट में लॉन्च, सबसे कम कीमत पर ढेरों फीचर्स के साथ
MG कॉमेट ईवी स्मार्ट लुक के साथ मार्केट में लॉन्च, सबसे कम कीमत पर ढेरों फीचर्स के साथ
MG की लेटेस्ट एमजी कॉमेट कार में फास्ट चार्जिंग ऑप्शन को अपग्रेड किया गया है। यह EVअब विभिन्न प्रकार की रेंज में उपलब्ध है। इन्हें एक्साइट FC (Excite FC) और एक्सक्लूसिव FC (Exclusive FC) नाम से पेश किया गया है। एमजी ने पुश, प्ले और पेस वैरिएंट को हटाकर अब एग्जीक्यूटिव, एक्साइट और एक्सक्लूसिव नाम के वैरिएंट पेश किए हैं। आइए जरा विस्तार से अब इनकी खासियत जानते हैं।
एमजी कॉमेट ईवी में अब चार्जिंग समय 7 घंटे और 5 घंटे से घटकर 2 घंटे से कम होने की उम्मीद है। हालांकि, इसकी सटीक डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है। एमजी कॉमेट के टॉप वैरिएंट में AC फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ESP, रियर डिस्क ब्रेक, पावर फोल्डेबल ORVM, टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड DRL, क्रीप मोड और बॉडी-कलर ORVM जैसे फीचर्स मिलते हैं।
एमजी कॉमेट ईवी 5 रंगों में उपलब्ध हैं जैसे- ऐप्पल ग्रीन और स्टरी ब्लैक, कैंडी वाइट और स्टारी ब्लैक, औरोरा सिल्वर, कैंडी वाइट, स्टारी ब्लैक। एमजी कॉमेट ईवी की क़ीमत Rs. 6.99 लाख – Rs. 9.14 लाख के बीच चुने गए वेरीएंट्स पर आधारित है।।
MG कॉमेट ईवी का साइज छोटा होने के कारण सिटी के हिसाब से यह लोगों को अच्छी लग रही है।
बात करे इसके लुक की तो इसके इंटीरियर का लुक और फील काफी प्रीमियम हैं। 10.25 इंच स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, कनेक्टेड कार फीचर और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें और 4 लोगों इसमें अच्छे से बैठकर सफर कर सकते है।
एमजी मोटर इंडिया के Deputy Manager
गौरव गुप्ता ने कहा कि एमजी लगातार नए ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह इसकी कीमत है। हमने अपनी एमजी जेडएस और कॉमेट ईवी के नए वैरिएंट पेश किए हैं। हम ईवी यूज को अधिक सुविधाजनक और सुलभ बनाने के लिए ईवी जागरूकता बढ़ाने और एक मजबूत ईवी इको सिस्टम स्थापित करने पर भी जोर दे रहे हैं।