राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर पर कई कार्यक्रम
केरियर कॉलेज एवं केन्द्रीय जेल में हुए विधिक जागरूकता कार्यक्रम
भोपाल: 9 नवम्बर 2023
राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल श्री एस.पी.एस.बुन्देला द्वारा गुरूवार को आकाशवाणी भोपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम नमस्कार भोपाल के माध्यम से जनमानस को विधिक सेवा दिवस के बारे जानकारी दी गई।
सचिव द्वारा केरियर लॉ कालेज भोपाल में विधि छात्रों को विधिक सहायता योजना, लीगल एड डिफेंस कांउसिल सिस्टम, मध्यस्थता, लोक अदालत एवं अन्य उपयोगी कानूनी जानकारी दी गई। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
इसी क्रम में सचिव द्वारा केन्द्रीय जेल भोपाल में भी विधिक सेवा दिवस के अवसर पर बंदियों के अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई तथा बंदियों की समस्याओं को सुना गया तथा दण्डित बंदियों को उनके अपील के संबंध में जानकारी ली गई। जिन बंदियों की अपील नहीं की गई है उन्हे अपील किये जाने के लिए अवगत कराया गया। इसके साथ ही उक्त शिविर में उपस्थित 21 बंदियों को उनके प्रकरणों में पैरवी करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल की ओर से निःशुल्क अधिवक्ता नियुक्त किए गए।