स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देते हुए मेडिकल हब बनाने के लिये कार्ययोजना बनाये; डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि संकल्प पत्र के विषयों की पूर्ति करने उठायें कदम
स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देते हुए मेडिकल हब बनाने के लिये कार्ययोजना बनाये; डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि संकल्प पत्र के विषयों की पूर्ति करने उठायें कदम
भोपाल।मप्र के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय वल्लभ भवन में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की वृहद् समीक्षा कीहै ।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में अधोसंरचना, मैनपॉवर और स्वच्छता तीनों महत्वपूर्ण घटक है। मध्यप्रदेश को निरोगी, स्वस्थ बनाने के लिये सभी घटकों में कार्य करना आवश्यक है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदाय के साथ हमारा प्रयास होना चाहिए कि मध्यप्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदाय का हब बने। उप मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश को मेडिकल हब के रूप में विकसित करने के लिये कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये।
उप मुख्यमंत्री ने बैठक में विभागीय संरचना, चिकित्सकीय अधोसंरचनाओं, मेडिकल और पैरामेडिकल मानव संसाधन, केंद्र पोषित एवं राज्य संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने योजनाओं के संचालन की वस्तुस्थिति प्राप्त की एवं गैप की पूर्ति के लिये योजनाबद्ध तरीक़े से कार्य करने के निर्देश दिये। ऐसे विषय जहाँ केंद्र से समन्वय की आवश्यकता है उनका चिन्हांकन करने के लिये निर्देशित किया जिससे केंद्र से अपेक्षित समन्वय कर कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जा सके।
उन्होंने जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर कवरेज के लिए फोकस्ड एप्रोच में कार्य करने के लिए निर्देशित किया। चिकित्सकीय स्टाफ के साथ जाँच सुविधाओं का विस्तार और दवाओं की अंतिम छोर के व्यक्ति तक उपलब्धता हो सके। उप मुख्यमंत्री द्वारा आयुष्मान भारत योजना, स्वास्थ्य सूचकांकों, टीकाकरण, टीबी उन्मूलन, ग़ैर संचारी एवं वेक्टर जनित रोगों का प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य, गुणवत्ता प्रबंधन विषयों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की ।
बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मो. सुलेमान, आयुक्त स्वास्थ्य डॉ सुदाम पी. खाड़े, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एमपी एसएसीएस श्रीमती सुरभि गुप्ता, मिशन संचालक एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास, एमडी एमपीपीएचएससीएल डॉ. पंकज जैन, संचालक स्वास्थ्य दिनेश श्रीवास्तव, सीईओ आयुष्मान श्रीमती अदिति गर्ग, अपर सचिव स्वास्थ्य श्री राकेश श्रीवास्तव सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।