लोकसभा चुनाव : सभी 29 सीटें जीतेगी भाजपा; मप्र के पशुपालन मंत्री लखन पटेल का दावा
लोकसभा चुनाव : सभी 29 सीटें जीतेगी भाजपा; मप्र के पशुपालन मंत्री लखन पटेल का दावा

भोपाल। मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया है । उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अब मध्यप्रदेश के चुनाव में अपने केंद्रीय मंत्री को ही क्यों न उतार दे। इस बार 29 की 29 लोकसभा सीट बीजेपी जीत रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता, हर नेता 24 घंटे चुनाव की तैयारी में रहता है और इस बार 28 नहीं 29 सीट बीजेपी लोकसभा की जीत रही है।
राहुल को कोई गंभीरता से नहीं लेता –
कांग्रेस के युवा राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर भी पशुपालन मंत्री लखन सिंह पटेल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता है। इसकी वजह यह है कि ठंड में जब लोग गर्म कपड़े पहनकर घूम रहे हैं तो राहुल पहलवान बने हुए हैं।
गठबंधन को लेकर बेबाक –
इंडी गठबंधन को लेकर मंत्री लखन पटेल ने कहा कि जब स्वार्थ टकराते हैं तो फिर कोई भी गठबंधन नहीं टिकता है और यही हाल इंडी गठबंधन का हुआ है। हाल ही में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कांग्रेस ने अयोध्या जाने का न्यौता ठुकरा दिया।कांग्रेस के इस फैसले को पूरा देश देख रहा है। मंत्री ने कहा कि भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा का न्यौता ठुकराने को लेकर कांग्रेस अब हमेशा पछतावे में रहेगी।